'आदिपुरुष' से कृति सैनन का पोस्टर जारी, राम के इंतजार में गुम दिखीं सीता
'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने पिछले हफ्ते अक्षय तृतीया के मौके पर श्री राम के रूप में प्रभास का मोशन पोस्टर जारी किया था। अब सीता नवमी के मौके पर फिल्म से कृति सैनन का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। इसमें वह सीता के किरदार में नजर आ रही हैं। प्रभास और कृति दोनों का पोस्टर सामने आने के बाद अब प्रशंसकों को सैफ अली खान के पोस्टर का इंतजार है।
ऐसा है कृति का मोशन पोस्टर
शनिवार को कृति सैनन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'आदिपुरुष' का मोशन पोस्टर साझा किया। इस ऑडियो टीजर के बैकग्राउंड में 'राम सिया राम' की धुन बजती है। पर्दे पर पहले बादलों और कड़कती बिजली के बीच में राम (प्रभास) नजर आते हैं। इसके बाद सीता दिखाई देती हैं। सीता के अवतार में कृति गंभीर मुद्रा में खड़ी हैं। वह राम के इंतजार में गुम हैं। उनके शरीर पर केसरिया रंग के कपड़े हैं और चेहरे पर विरह का दुख।
कृति बनीं सीता
अब 'रावण' के पोस्टर का है इंतजार
इससे पहले हनुमान के रूप में देवदत्त गजानन का पोस्टर जारी हो चुका है। अब दर्शकों को रावण के पोस्टर का इंतजार है। फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाएंगे। चर्चा है कि फिल्म के प्रमोशन में सैफ हिस्सा नहीं लेंगे। निर्माताओं की योजना है कि इसका प्रमोशन प्रभास को केंद्र में रखकर ही किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के राम और रावण से एक साथ प्रमोशन कराकर निर्माता किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते।
16 जून को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का ट्रेलर 17 मई को आ सकता है। इसका टीजर पिछले साल आया था, जिसके बाद इस पर खूब बवाल हुआ। फिल्म के किरदारों के लुक की भी आलोचना हुई। लोगों ने रावण, राम और सीता समेत हनुमान का लुक भी नकार दिया। VFX को लेकर इसे काफी ट्रोल किया गया। लिहाजा निर्माताओं को रिलीज डेट बदलनी पड़ी। 'आदिपुरुष' के VFX पर दोबारा काम किया गया और अब ये 16 जून को रिलीज के लिए तैयार है।
ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी फिल्म
ओम राउत की यह फिल्म 13 जून को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। इस पर खुशी जताते हुए प्रभास ने कहा था, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि 'आदिपुरुष' का वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका फेस्टिवल होगा। फिल्म का विश्व स्तर पर पहुंचना मुझे अभिनेता के रूप में ही नहीं बल्कि एक भारतीय के रूप में भी बहुत गर्व महसूस कराता है। मैं ट्रिबेका में फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने को बेहद उत्साहित हूं।"