
कृति सैनन ने पहनी लगभग 2 लाख रुपये की ड्रेस, तस्वीरें हो रहीं वायरल
क्या है खबर?
कृति सैनन ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सामने आईं तस्वीरों में कृति को लाल रंग का क्रॉप टॉप और पैंट पहने हुए देखा जा सकता है।
कृति की अदाएं काबिले-तारीफ हैं। उनकी तस्वीरें से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है।
अब हर कोई कृति की इस ड्रेस की कीमत जानना चाहता है। फ्री फ्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रेस की कीमत 1.79 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#KritiSanon : stunning af 🤌🏻🔥 pic.twitter.com/U4h0Z0YuXN
— sanya (@sanonsgirl) May 8, 2024
दो पत्ती
फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी कृति
कृति इन दिनों अपनी फिल्म 'क्रू' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। 75 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 152.91 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
अब कृति फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी। यह फिल्म इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए कृति बतौर निर्माता अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।
'दो पत्ती' कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है।
यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।