LOADING...
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में कृति सैनन की एंट्री, ली कियारा आडवाणी की जगह
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में कृति सैनन की एंट्री (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kritisanon)

रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में कृति सैनन की एंट्री, ली कियारा आडवाणी की जगह

Apr 22, 2025
03:48 pm

क्या है खबर?

पिछली बार रणवीर सिंह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आए थे। इसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया। इन दिनों रणवीर सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त 'डॉन 3' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी थी, लेकिन उन्होंने अपनी गर्भावस्था के कारण इस फिल्म से किनारा कर लिया। अब 'डॉन 3' में कृति सैनन की एंट्री हो चुकी है।

रिपोर्ट

रणवीर के साथ बनी कृति की जोड़ी 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा के बाहर होने के बाद 'डॉन 3' की स्टार कास्ट में अब कृति शामिल हो गई हैं। फिल्म में मुख्य महिला का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं ने कृति से संपर्क किया था और कहानी सुनने के बाद अभिनेत्री तुरंत इसके लिए हामी भर दी है। 'डॉन 3' में कृति की जोड़ी रणवीर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।

डॉन 3

अमिताभ बच्चन के साथ बना था 'डॉन' का मूल संस्करण 

'डॉन' का मूल संस्करण 1978 में आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने 'डॉन' की भूमिका निभाई थी और उनके साथ जीनत अमान मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इसके बाद 2006 में फरहान ने शाहरुख के साथ 'डॉन' का रीमेक बनाया, जिसमें प्रियंका, अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी और करीना कपूर शामिल थे। साल 2011 में फिल्म का दूसरा भाग दर्शकों के बीच आया तो अब 13 साल बाद फिल्म की तीसरी किस्त आने के लिए तैयार है।