कृति सैनन ने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ मनाया क्रिसमस, सामने आई तस्वीर
अभिनेत्री कृति सैनन इन दिनों अपनी पेशेवर जिदंगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से कृति का नाम करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ जुड़ रहा है। खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है कि कृति और कबीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। डेटिंग की खबरों के बीच अब कृति ने कथित बॉयफ्रेंड कबीर के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया। दोनों की एक तस्वीर सामने आई है।
कबीर ने साझा की तस्वीर
दरअसल, सोशल मीडिया पर कृति की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कबीर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। दोनों अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस मना रहे हैं। यह तस्वीर कबीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है। इससे पहले कृति और कबीर ने दिवाली भी साथ मनाई थी। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। बता दें कबीर पेशे से प्रसिद्ध व्यवसायी हैं। वह अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में रहते हैं।