'दो पत्ती' का नया गाना 'अखियां दे कोल' जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे फिल्म
क्या है खबर?
कृति सैनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म के जरिए कृति बतौर निर्माता बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। 'दो पत्ती' कृति के होम प्रोडक्शन 'ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स' की पहली फिल्म है।
इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री काजोल भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
अब निर्माताओं ने 'दो पत्ती' का नया गाना 'अखियां दे कोल' जारी कर दिया है, जिसे शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है।
दो पत्ती
नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
'दो पत्ती' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रीमियर 25 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
इस फिल्म में कृति डबल रोल में नजर आएंगी। 'दो पत्ती' के निर्देशन की कमान कनिका ढिल्लों ने संभालीे है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
'दिलवाले' (2015) के बाद यह काजोल और कृति के बीच दूसरा सहयोग है। शाहीर शेख भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Feel the magic of Akhiyaan De Kol✨
— T-Series (@TSeries) October 18, 2024
In the soulful voice of @shilparao11. #AkhiyaanDeKol Song out at 5 pm today!#DoPatti releasing on 25th October only on @netflixindia@KanikaDhillon #ShashankaChaturvedi @itsKajolD @kritisanon @Shaheer_S #AbhishekSingh @tanishkbagchi… pic.twitter.com/bQzXfmTpjl