कृति सैनन कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानिए 'शहजादा' अभिनेत्री के बारे में जरुरी बातें
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारों की सूची में शुमार कृति सैनन ने अपने दम पर ऊंचा मुकाम हासिल किया है। 'लुका छुपी' और 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी कृति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में खबरें थीं कि उनकी सगाई अभिनेता प्रभास से होने वाली है, जिन्हें अभिनेता की टीम ने साफ झूठ बताया है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कृति कितनी पढ़ी लिखी हैं?
कृति ने की है इंजिनियरिंग की पढ़ाई
कृति का जन्म 27 जुलाई, 1990 में दिल्ली में हुआ था। उनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जबकि उनकी मां दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। कृति बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं। उन्होंने नोएड़ा के Jaypee कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग की पढ़ाई की है। उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। इसके बाद कृति ने टीवी विज्ञापनों में काम किया। उन्होंने साल 2014 में 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।