मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म में हुई देरी, कृति सैनन निभाएंगी मुख्य भूमिका
कृति सैनन को आखिरी बार तब्बू और करीना कपूर के साथ फिल्म 'क्रू' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई। पिछले कुछ दिनों से कृति दिवगंत अभिनेभी मीना कुमारी की बायोपिक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। अब खबर है कि यह फिल्म साल 2025 की शुरुआत तक टाल दी गई है।
फिर लिखी जाएगी स्क्रिप्ट
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिए दर्शकों को और इंतजार करना होगा, क्योंकि इसकी शूटिंग को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। ये बायोपिक अक्टूबर, 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब शूटिंग 2025 की पहली छमाही में शुरू होने की संभावना है। शूटिंग शुरू होने से पहले स्क्रिप्ट की समीक्षा की जाएगी। बायोपिक के लिए मीना की वेशभूषा को फिर से तैयार करने में भी काफी समय लगेगा।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कृति
मीना की बायोपिक फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं। मीना को 'साहिब बीवी और गुलाम', 'मेरे अपने', 'बैजू बावरा', 'दिल अपना और प्रीत पराई', 'दिल एक मंदिर' और 'काजल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 31 मार्च, 1972 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कृति की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह आने वाले दिनों में काजोल के साथ फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आएंगी।