Page Loader
'ट्वाइलाइट' एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने की अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई, जल्द करने वाली हैं शादी
एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट

'ट्वाइलाइट' एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने की अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई, जल्द करने वाली हैं शादी

Nov 03, 2021
04:41 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड फिल्म 'ट्वाइलाइट' से दुनियाभर में मशहूर हुईं क्रिस्टन स्टीवर्ट काफी समय से अपनी गर्लफ्रेंड डायलन मेयर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थीं। अब आखिरकार उन्होंने अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है। क्रिस्टन ने डायलन से सगाई कर ली है। उन्होंने खुद यह खुलासा किया है और इसी के साथ क्रिस्टन ने यह जानकारी भी दी है कि वह जल्दी ही शादी कर लेंगी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

खुलासा

शादी करने के लिए तैयार क्रिस्टन

31 साल की क्रिस्टन ने शो 'द हावर्ड स्टर्न' में बताया, "हम सगाई कर चुके हैं। मैं और डायलन सचमुच शादी कर रहे हैं। मैं प्रपोज करना चाहती थी, इसलिए मुझे लगता है कि मैंने जो कुछ भी चाहा, वह पूरा होने जा रहा है। हमारा सपना सच होने जा रहा है।" इससे पहले डायलन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह क्रिस्टन के साथ बाहों में बाहें डाले फर्श पर लेटी दिख रही थीं।

बयान

बीते साल क्रिस्टन ने अपने रिश्ते पर कही थी ये बात

पिछले साल ही क्रिस्टन ने बताया था, "मेरे अंदर हर दिन ये बातें चल रही थीं कि बाहर जाते हुए जब मैं अपनी प्रेमिका के साथ प्यार के पल बिताऊंगी, तब मेरी तस्वीरें खींची जाएंगी। मुझे काफी दबाव महसूस होता था कि लेकिन LGBT कम्युनिटी ने मुझ पर किसी तरह का कभी कोई दबाव नहीं डाला।" उन्होंने कहा, "लोगों की बातें सुन मुझे अपमानित महसूस होता था, लेकिन अब सब बदल गया है मैं इसे एंजॉय करती हूं।"

रिलेशनशिप

2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहीं क्रिस्टन और डायलन

क्रिस्टन और डायलन 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रही हैं। दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई। उनके बीच दोस्ती शुरू हुई और फिर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने का फैसला किया। दो साल की रिलेशनशिप के बाद अब दोनों ने सगाई कर ली है। अब जल्द ही क्रिस्टन और डायलन शादी करने वाली हैं। डायलन एक एक्ट्रेस और लेखक हैं। वह 'मोक्सी', 'रॉक बॉटम' और 'मिस 2059' जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं।

जानकारी

डायलन से पहले क्रिस्टन के रिश्ते

डायलन से पहले क्रिस्टन ने सुपरस्टार रॉबर्ट पैटिनसन को भी डेट किया है। दोनों 'ट्वाइलाइट' के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। बाद में क्रिस्टन ने सुपरमॉडल स्टेला मैक्सवेल को डेट किया, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया। क्रिस्टन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'हैरी पॉटर' से की थी। इसके बाद वह 'द ट्वाइलाइट सागा', 'पैनिक रूम', 'जथुरा' , 'इन द लैंड ऑफ़ वुमन', 'द मेसेंजर्स' और 'एडवेंचरलैंड' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं।