'कांतारा' के गाने 'वाराह रूपम' पर कोर्ट ने लगाई रोक, कॉपीराइट उल्लंघन का था आरोप
क्या है खबर?
कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' सिनेमाघरों में लगातार पांचवे हफ्ते भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अन्य भाषाओं में फिल्म दो हफ्तों से ज्यादा समय से दर्शकों को लुभा रही है।
फिल्मी सितारों से लेकर दर्शक तक फिल्म की जमकर सराहना कर रहे हैं।
बेशुमार लोकप्रियता के साथ ही फिल्म बीते दिनों विवादों में भी फंस गई थी। फिल्म के एक गाने 'वाराह रूपम' पर कॉपीराइट को लेकर विवाद छिड़ गया था।
अब कोर्ट ने इस गाने पर रोक लगा दी है।
विवाद
केरल के बैंड ने लगाया था म्यूजिक चोरी करने का आरोप
कोझिकोड के जिला न्यायालय ने फिल्म निर्माताओं को सिनेमाघरों समेत सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 'वाराह रूपम' को तत्काल रोकने का आदेश दिया है।
बता दें केरल के बैंड थाइकुडम ब्रिज ने फिल्म के खिलाफ कॉपिराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया था। बैंड के मुताबिक 'वाराह रूपम' और उनके गाने 'नवरसम' में काफी समानता है।
बैंड का गाना 'नवरसम' 2015 में रिलीज हुआ था।
'कांतारा' के निर्माताओं को इस आदेश पर स्टे के लिए कोर्ट जाना पड़ेगा।
इंस्टाग्राम पोस्ट
बैंड ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
थाइकुडम ब्रिज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कोझिकोड जिला न्यायालय ने बिना बैंड की इजाजत के कांतारा फिल्म के गाने वाराह रूपम को बजाने से फिल्म के निर्माता, निर्देशक, म्यूजिक कंपोजर, अमेजन, यूट्यूब, विंक, जियो सावन समेत अन्य को रोक दिया है। इसे रोकने के लिए थाइकुडम ब्रिज की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील सतीश मूर्ति ने मामला दायर किया था।'
थाइकुडम का 'नवरसम' के रॉक सॉन्ग है जो केरल के डांस फॉर्म कथकली के व्यायसायीकरण पर बात करता है।
कमाई
पांचवे शुक्रवार को फिल्म ने की सबसे ज्यादा कमाई
बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 28 अक्टूबर को पांचवा शुक्रवार फिल्म का अब तक का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शुक्रवार रहा।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस दिन फिल्म ने करीब 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी के साथ ही सभी भाषाओं में मिलाकर भारत में फिल्म का कलेक्शन 217 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
कर्नाटक में फिल्म 'KGF 1' को पछाड़कर दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म
14 अक्टूबर को हिंदी में रिलीज हुई थी फिल्म
यह फिल्म कन्नड में 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में 14 अक्टूबर को रिलीज किया गया।
'कांतारा' का प्लॉट 1847 पर आधारित है। फिल्म मानव और प्रकृति के टकराव की कहानी है। फिल्म में कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों का एक काल्पनिक गांव दिखाया गया है।
फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
यह फिल्म IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है।