
कोटा श्रीनिवास राव के निधन से साउथ में पसरा मातम, गमगीन हुए चिरंजीवी समेत ये सितारे
क्या है खबर?
पिछले 4 दशकों से सिनेमा पर राज करने वाले मशहूर अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 83 की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके जाने से न सिर्फ उनके परिवारवालों, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। चिरंजीवी समेत कई सितारों ने श्रीनिवास के निधन पर दुख जताया है। आइए जानें किसने क्या कहा।
#1
श्रीनिवास की जगह कोई नहीं ले सकता- चिरंजीवी
श्रीनिवास के निधन पर दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने एक्स पर लिखा, 'हम दोनों ने साथ में फिल्मी करियर शुरू किया था। उन्होंने हर किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया कि कोई और उसकी बराबरी नहीं कर सकता। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह अपने पीछे इंडस्ट्री में एक ऐसा खालीपन छोड़कर गए हैं, जो कभी नहीं भर सकता। मैं उनके परिवार, शुभचितंकों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।'
#2
टूटा विष्णु मांचू का दिल
विष्णु मांचू ने लिखा, 'कोटा श्रीनिवास गरु के निधन से मेरा दिल भारी है। एक असाधारण अभिनेता, एक बेजोड़ प्रतिभा और एक ऐसा व्यक्ति, जिसकी उपस्थिति हर उस फ्रेम को रोशन कर देती थी, जिसमें वह होते थे। चाहे वह एक गंभीर भूमिका हो, खलनायकी हो, या कॉमेडी हो, उन्होंने हर किरदार में जान फूंक दी। मुझे उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला। मैं उन्हें कई फिल्मों में देखते हुए बड़ा हुआ।'
ट्विटर पोस्ट
विष्णु मांचू ने भी किया याद
A Legend Beyond Words.
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) July 13, 2025
My heart is heavy with the loss of Sri. Kota Srinivas garu. A phenomenal actor, an unmatched talent, and a man whose presence lit up every frame he was in. Whether it was a serious role, a villain, or comedy- he brought life into every character with a… pic.twitter.com/bMfLFwLEe3
#3
रवि तेजा हुए भावुक
जाने-माने अभिनेता रवि तेजा जिन्होंने कोटा श्रीनिवास राव के साथ 10 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। अभिनेता उनके चले जाने परर शोक जताते हुए लिखा, 'उन्हें देखते हुए उनकी प्रशंसा करते हुए और हर प्रदर्शन से सीखते हुए बड़ा हुआ। कोटा बाबाई मेरे लिए परिवार की तरह थे। मैं उनके साथ काम करने की प्यारी यादों को संजोता हूं। शांति से आराम करो, कोटा श्रीनिवास राव गरु ओम शांति।'
#4
श्रीनिवास के निधन से दुखी पवन कल्याण ने कही ये बात
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'प्रसिद्ध वरिष्ठ फिल्म अभिनेता, पूर्व विधायक, पद्मश्री कोटा श्रीनिवास राव गरु के निधन की खबर बहुत दुखद है। उनके साथ आधा दर्जन से अधिक फिल्मों में अभिनय करना एक अविस्मरणीय स्मृति बनी रहेगी। मैं उनकी पवित्र आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवारजनों एवं प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
#5 और #6
जूनियर एनटीआर और नागार्जुन भी आहत
जूनियर एनटीआर ने लिखा, 'कोटा श्रीनिवास राव गारु... बस यही नाम काफी है। एक अतुलनीय अभिनय प्रतिभा। एक महान अभिनेता, जिन्होंने अपने अंदाज में हर किरदार में जान डाल दी। अपने फिल्मी सफर में उनके साथ बिताए पल हमेशा यादगार रहेंगे। प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।' नागार्जुन अक्किनेनी ने लिखा, 'प्रिय कोटा गारू, बहुत सारी खूबसूरत यादें ताज़ा हो गईं... आपका स्नेह, आपकी हास्य भावना और सबसे बढ़कर आपकी अद्भुत प्रतिभा। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'
ट्विटर पोस्ट
नागार्जुन ने लिखी ये बात
#RIPKotaSrinivasaRao 🙏
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) July 13, 2025
Dear Kota garu so many beautiful memories come back..your affection, your sense of humour and above all your irreplaceable talent!!
Deepest condolences to the family 🙏
जानकारी
क्या बोले मोहन बाबू?
अभिनेता मोहन बाबू ने लिखा, 'प्रिय कोटा, आपकी प्रतिभा और आपकी आत्मा को कभी नहीं भुलाया जा सकता। शब्द नहीं हैं। मैं आपके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।' नंदमुरी बालकृष्ण ने भी श्रीनिवास के निधन पर गहरा दुख जताया है।