
'कोटा फैक्ट्री' के चौथे सीजन का ऐलान, जानिए कब तक रिलीज होगी वेब सीरीज
क्या है खबर?
जितेंद्र कुमार की 'कोटा फैक्ट्री' बॉलीवुड की बहुचर्चित वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
दर्शक कुछ समय से 'कोटा फैक्ट्री' के चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। अब 'कोटा फैक्ट्री' के चौथे सीजन पर मुहर लग गई है।
सीरीज की कहानी लिखी जा चुकी है और जल्द ही इसकी शुटिंग शुरू हो जाएगी। आइए बताते हैं 'कोटा फैक्ट्री 4' कब तक रिलीज होगी।
रिपोर्ट
जल्द शुरू होगी शूटिंग
गैजेट 360 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'कोटा फैक्ट्री' के चौथे सीजन पर काम शुरू हो चुका है। सीरीज की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है।
कहा जा रहा है 'कोटा फैक्ट्री 4' को 2026 में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इस वेब सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगी। इस सीरीज के तीनों सीजन भी नेटफ्लिक्स पर ही उपलब्ध हैं।
कोटा फैक्ट्री
राजस्थान के कोटा पर आधारित एक वेब सीरीज
'कोटा फैक्ट्री' राजस्थान के कोटा पर आधारित एक वेब सीरीज है, जहां छात्र JEE की तैयारी करने आते हैं। जीतू सर नाम के एक महान शिक्षक ने अपने असाधारण शिक्षण तरीकों से उनका जीवन बदल दिया।
इसमें मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई, उर्वी सिंह और अहसास चन्ना जैसे कलाकार भी हैं।
'कोटा फैक्ट्री' साल 2019 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 2021 में और तीसरा सीजन 2024 में आया था।