Page Loader
'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर आया सामने 
'कोटा फैक्ट्री 3' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला पोस्टर आया सामने 

May 31, 2024
11:51 am

क्या है खबर?

अभिनेता जितेंद्र कुमार को इन दिनों वेब सीरीज 'पंचायत' के तीसरे सीजन में देखा जा रहा है, जो 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस बीच बीते दिन जितेंद्र ने अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री' की तीसरे सीजन का ऐलान किया था। इस सीरीज का प्रीमियर अगले महीने (जून) OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। अब निर्माताओं ने 'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे भाग की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।

कोटा फैक्ट्री 3

पहले पोस्टर में दिखी तमाम सितारों की झलक

'कोटा फैक्ट्री 3' को आप 20 जून, 2024 से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। निर्माताओं ने सीरीज का पहला पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें जितेंद्र समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'आज से तैयारी शुरू। 'कोटा फैक्ट्री 3' नेटफ्लिक्स पर 20 जून को आएगा।' मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान और रेवती पिल्लई भी इसका हिस्सा हैं। 'कोटा फैक्ट्री' 2019 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 2021 में आया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर