
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ने की 'नाटू-नाटू' की तारीफ, कहा- मैंने फिल्म देखी है
क्या है खबर?
जाने-माने निर्देशक एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'RRR' को रिलीज हुए एक साल बीत चुका है, लेकिन यह फिल्म अब भी लगातार चर्चा में है।
'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया था।
अब राजामौली की फिल्म के 'नाटू-नाटू' की इस सफलता पर दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसके अलावा उन्होंने खुद को शाहरुख खान और बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा प्रशंसक बताया है।
बयान
पार्क जिन ने कही ये बात
'नाटू-नाटू' की तारीफ करते हुए पार्क जिन ने ANI को कहा, "नाटू-नाटू गाना कोरिया में वास्तव में लोकप्रिय है। मैंने खुद फिल्म देखी। यह एक शानदार फिल्म है। मुझे बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। मैंने आमिर खान की '3 इडियट्स' देखी है और शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है।"
'नाटू-नाटू' को संगीतकार एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है। चंद्रबोस द्वारा लिखे गए इस शानदार गाने को काल भैरव और राहुल ने गाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | "Naatu Naatu" dance is really popular in Korea. I saw the movie myself, it is a fantastic movie... I love Bollywood movies. I saw 3 Idiots and Shah Rukh Khan's Chennai Express is also one of my favourite movies: South Korea's Foreign Minister Park Jin pic.twitter.com/27dQ7PWZ7A
— ANI (@ANI) April 7, 2023