LOADING...
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़? मामला दर्ज
'केसरी चैप्टर 2' क्यों आई विवादों में?

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़? मामला दर्ज

Jun 18, 2025
03:37 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कहानी और इसके किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने हुए हैं और अब यह विवादों में आ गई है। दरअसल, पश्चिम बंगाल स्थित बिधाननगर दक्षिण के निवासी रणजीत विश्वास ने आरोप लगाया कि फिल्म में क्रांतिकारी खुदीराम बोस और बारींद्र कुमार घोष को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।

आरोप

बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने का आरोप

नाबापल्ली सेक्टर IV के निवासी रणजीत बिस्वास ने शिकायत दर्ज कराई है कि फिल्म में मुजफ्फरपुर षडयंत्र मामले से संबंधित एक कोर्ट रूम के दृश्य में क्रांतिकारी खुदीराम बोस और क्रांतिवीर बरिंद्र कुमार घोष को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म निर्माताओं पर राज्य के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगा है और इसी के साथ-साथ बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने की कोशिश की गई है।

मामला

पुलिस ने दर्ज किया मामला

शिकायतकर्ता के मुताबिक, इस तरह की गलतियां न सिर्फ गलत सूचना फैलाती हैं, बल्कि भाषाई और क्षेत्रीय मतभेद भी पैदा करती हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352, 353 (1) (C), और 353 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, निर्माताओं का अभी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है। 'केसरी 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है। ।

विवाद

पहले इस वजह से विवादों में आई थी फिल्म

इससे पहले फिल्म तब विवादों से घिरी थी, जब एक मशहूर यूट्यूबर ने फिल्म के डायलॉग राइटर पर चोरी का आरोप लगाया था। मशहूर यूट्यूबर और कवि याह्या बूटवाला ने फिल्म के निर्माताओं पर उनकी जालियांवाला बाग पर लिखी कविता की पंक्तियों को बिना अनुमति कॉपी करने का सबूत भी सोशल मीडिया पर दिया था। याह्या ने सबूत के तौर पर अपनी कविता और फिल्म में अनन्या पांडे के बोले गए डायलॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था।

स्ट्रीमिंग

जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही फिल्म

'केसरी 2' में अक्षय निडर वकील सी. शंकरन नायर बने हैं, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की। 'केसरी 2' के निर्देशक करण सिंह त्यागी हैं, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। अनन्या पांडे और आर माधवन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है। उधर माधवन इसमें ब्रिटिश सरकार की पैरवी करने वाले वकील बने हैं। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म मई के अंत में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।