'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर तेलुगू भाषा में हुआ रिलीज, क्या बदलेगा बॉक्स ऑफिस का गणित?
क्या है खबर?
अक्षय कुमार के बॉक्स ऑफिस खेल को अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने भले ही कुछ समय के लिए बिगाड़ा हो लेकिन खिलाड़ी ने अभी हार नहीं मानी है।
दरअसल, वह हिंदी के बाद अब 'केसरी चैप्टर 2' को तेलुगू भाषा में भी रिलीज करने वाले हैं, जिसका ऐलान कुछ ही दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कर लिया था।
इससे पहले अब 'केसरी 2' का तेलुगू ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है।
ट्रेलर
उन्होंने गोलियां चलाईं, उसने सच के साथ जवाबी फायरिंग की
अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'उन्होंने गोलियां चलाईं, उसने सच के साथ जवाबी फायरिंग की। 'केसरी चैप्टर 2' का तेलुगू ट्रेलर रिलीज हाे गया है। तेलुगू भाषा में यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में आ रही है।'
इस पर एक यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म न सिर्फ हिंदी और तेलुगू, बल्कि हर भाषा में रिलीज होनी चाहिए, क्योंकि ये हर भारतीय का गर्व है।'
एक कमेंट है, 'अब साउथ में धमाच मचाएगी अक्षय और आर माधवन की जोड़ी।'
चाल
बॉक्स ऑफिस पर तख्तापलट करने को तैयार अक्षय
देशभक्ति और ऐतिहासिक घटना को लेकर बनी 'केसरी 2' ने दर्शकों के बीच खास पहचान बना ली है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, 'रेड 2' से इसकी कमाई जरूर प्रभावित हुई। ऐसे में अब 'केसरी 2' के निर्माताओं ने एक बड़ा कदम उठाया है।
इस फिल्म को अब तेलुगु दर्शक भी मिलेंगे।
अक्षय ने फिल्म को तेलुगू में रिलीज करने का एक ऐसा दांव खेला है, जो बॉक्स ऑफिस का पूरा गणित बदल सकता है।
फिल्म
'केसरी 2' के बारे में
'केसरी 2' 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है।
इसमें अक्षय निडर वकील सी. शंकरन नायर बने हैं, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।
'केसरी 2' के निर्देशक करण सिंह त्यागी हैं, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। अनन्या पांडे और माधवन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म मई के अंत तक जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
कमाई
100 करोड़ से कितने कदम दूर 'केसरी 2'?
अक्षय की ये फिल्म अब तक भारत में 100 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है।
अगर इसे एक सप्ताह का समय और मिलता, तो शायद यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाती। हालांकि, इसी बीच अजय 'रेड 2' लs आए, जिसके बाद से लगातार 'केसरी 2' की कमाई में गिरावट देखने को मिली।
अक्षय की फिल्म के लिए 'रेड 2' काल बनकर बॉक्स ऑफिस पर आई।
'केसरी 2' ने भारत में अब तक 90 करोड़ रुपये कमाए हैं।