
'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो जारी, जीनत अमान और नीतू कपूर आएंगी नजर
क्या है खबर?
करण जौहर का सबसे चर्चित और लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण 8' अपने पहले एपिसोड से ही जबरदस्त चर्चा में है।
पिछले कई एपिसोड्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो सामने आ चुका है।
इस सप्ताह हिंदी सिनेमा की दो दिग्गज अभिनेत्रियां नीतू कपूर और जीनत अमान चैट शो की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है।
यह पहली बार होगा जब नीतू-जीनत 'कॉफी विद करण' में साथ नजर आएंगी।
प्रोमो
फिल्म 'धरम वीर' में साथ काम कर चुकी हैं नीतू और जीनत
प्रोमो में करण, नीतू और जीनत के साथ ढेर सारी बातें करते नजर आ रहे हैं।
करण ने अपने इंस्टाग्राम पर 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'यह एपिसोड दिग्गजों और ग्लैमर के बारे में है। जीनत अमान और नीतू कपूर 'कॉफी विद करण 8' के नवीनतम एपिसोड में अपना आकर्षण लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'
नीतू और जीनत साल 1997 में आई फिल्म 'धरम वीर' में साथ काम कर चुकी हैं।