'कॉफी विद करण 8' के आगामी एपिसोड में नजर आएंगी सारा और अनन्या, प्रोमो वीडियो जारी
क्या है खबर?
करण जौहर इन दिनों अपने मशहूर चैट शो 'कॉफी विद करण 8' को लेकर सुर्खियों में हैं।
अब तक शो के दो एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं, जिसमें रणवीण सिंह- दीपिका पादुकोण और सनी देओल-बॉबी देओल ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी।
अब प्रशंसक 'कॉफी विद करण 8' के तीसरे एपिसोड का इंतजार कर रहे है।
इसी बीच शो के आगामी एपिसोड के बारे करण ने खुलासा किया कि तीसरे एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आएंगी।
कॉफी विद करण 8
शुभमन गिल संग डेटिंग अफवाहों पर सारा ने तोड़ी चुप्पी
'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सारा और अनन्या अपनी आगामी फिल्मों से लेकर निजी जिंदगी तक, हर विषय पर चर्चा करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान सारा ने शुभमन गिल संग अपनी डेटिंग की अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी। सारा ने कहा, "सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है।"
बता दें, 'कॉफी विद करण 8' का यह नया एपिसोड गुरुवार (9 नवंबर) को डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होगा।