'कॉफी विद करण 8': करण ने किया दीपिका-रणवीर का बचाव, बताया कौन होगा अगला मेहमान
करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन के साथ वापसी कर चुके हैं, जिसके पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए थे। शो में दोनों सितारों ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अब निर्माता-निर्देशक करण ने दीपिका और रणवीर का पक्ष लिया है। साथ ही शो में आने वाले अगले मेहमानों के नामों की ओर इशारा किया।
पहले एपिसोड के बाद ही शो में हुआ बदलाव
करण इंस्टाग्राम पर लाइव आकर 'कॉफी विद करण 8' के बारे में बात की और बताया का अब शो के पहले एपिसोड में दिखाया गया इम्पोस्टर गेम हटा दिया जाएगा। उन्होंने इसे एक प्रयोग बताते हुए स्वीकार किया कि कभी-कभी प्रयोग का परिणाम अच्छा नहीं मिलता। दरअसल, इस खेल में होस्ट और सितारे हेडफोन लगाकर डांस करते दिखे थे, जिसमें से किसी 1 का गाना बाकी 2 से अलग होता है और उन्हें इस इम्पोस्टर की पहचान करनी होती है।
रणवीर-दीपिका को ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब
इस दौरान करण ने दीपिका और रणवीर को ट्रोल करने वालों पर भी निशाना साधा। करण ने ट्रोल करने वाले लोगों से कहा कि ऐसा करना उन्हें कहीं नहीं ले जाती है। करण का कहना था कि जिसे जो भी कहना है कहता रहे क्योंकि उनकी टिप्पणियों का असर किसी पर नहीं हो रहा है। दरअसल, दीपिका ने रणवीर संग सगाई से पहले अपने कई रिश्ते होने की बात कही थी, जिसे लेकर उन्हें ट्रेल किया जा रहा है।
दीपिका ने कही थी ये बात
दीपिका ने बताया था कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद किसी भी नए रिश्ते में नहीं आना चाहती थीं। ऐसे में वह मजे कर रही थीं और रणवीर से पहले उनके कई रिश्ते भी रहे। दीपिका कहती हैं कि वह रणवीर के साथ भले ही तब रिश्ते में नहीं थीं और दूसरे लोगों को डेट करती थीं, लेकिन दोनों हर बार एक-दूसरे के पास आ जाते थे। अब इसी बयान के चलते दीपिका आलोचनाओं का शिकार हुई हैं।
सनी और बॉबी होंगे दूसरे एपिसोड का हिस्सा?
पहले एपिसोड के बाद से ही दूसरे एपिसोड को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। ऐसे में करण ने कहा कि जो लोग सही जवाब देंगे उन्हें वह कॉफी मग भेजेंगे, जिसपर उनके और शो में आने वाले मेहमानों के साइन होंगे। करण जैसे ही प्रशंसक से जवाब मांगे तो कई सितारों के नाम सामने आने लगे। हालांकि, जब एक प्रशंसक ने सनी देओल और बॉबी देओल का नाम लिया तो करण ने उनके कॉफी मग जीतने की बात कही।
न्यूजबाइट्स प्लस
शो की शुरुआत 2004 में शाहरुख खान और काजोल के साथ हुई थी। इसमें करण सितारों से उनके काम के साथ ही निजी जिंदगी से जुड़ी बातें करते नजर आते हैं। अक्सर ही यह शो अपने बयान के चलते विवादों में आ जाता है।