Page Loader
करण जौहर ने दिखाई 'कॉफी विद करण 8' की झलक, जानिए कब और कहां होगा प्रसारण
करण जौहर ने दिखाई 'कॉफी विद करण 8' की झलक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

करण जौहर ने दिखाई 'कॉफी विद करण 8' की झलक, जानिए कब और कहां होगा प्रसारण

Oct 18, 2023
12:33 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और निर्माता करण जौहर अपने चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। इसका प्रसारण 26 अक्टूबर से OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा। अब इससे पहले करण ने 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें वह शो के निर्माण की झलक दिखाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में नया सोफा और प्रतिष्ठित कॉफी हैम्पर भी देखने को मिल रहा है।

मेहमान

'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगे ये मेहमान

करण ने अपने इंस्टाग्राम पर 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो वीडियो साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पहली बार 'कॉफी विद करण' का निर्माण शुरू करने से पहले इसकी दुनिया की एक झलक देखें।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कॉफी विद करण 8' के पहले एपिसोड में अभिनेता सनी देओल अपने भाई और अभिनेता बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे। आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर भी शो की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो वीडियो