अर्जुन कपूर बोले- मैं अपनी पीढ़ी में 100 करोड़ी फिल्म देने वाला पहला अभिनेता हूं
करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के आठवें सीजन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हर गुरुवार को शो का नया एपिसोड आता है। इस सप्ताह अर्जुन कपूर और आदित्य रॉय कपूर काउच की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इस दौरान अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी असफल फिल्मों पर खुलकर बात की। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि वह अपनी पीढ़ी के पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने 100 करोड़ी फिल्म दी है।
अर्जुन कपूर ने कही ये बात
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन ने करण और आदित्य के सामने बॉक्स ऑफिस पर असफलताओं पर अपनी प्रतिक्रिय दी। उन्होंने कहा, "मैं अपने जीवन में बहुत सी विपत्तियों का सामना किया है। मुझे लगता है कि मैंने पहले भी इस सोफे पर अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में बात की है। मैं अपनी पीढ़ी का पहला अभिनेता हूं, जिसने साजिद नाडियाडवाला के साथ 100 करोड़ रुपये की फिल्म दी और वह थी '2 स्टेट्स'।"
अभिनय से दूरी बनाने वाले थे अर्जुन
अर्जुन ने खुलासा किया कि लगातार 11-12 फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अभिनय से दूरी बनाने का फैसला किया था। उन्होंने कहा, "मेरे दर्शकों ने मुझे प्यार किया है। मेरे काम की वजह से मुझसे जुड़े हैं तो मैं उन्हें जल्द अच्छी फिल्म दूंगा। आप बॉक्स ऑफिस को नियंत्रित नहीं कर सकते। मैं जिस चीज को नियंत्रित कर सकता हूं वह है प्रयास और ईमानदारी।" 'कॉफी विद करण 8' का यह एपिसोड 14 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगा।
2014 में आई थी '2 स्टेट्स'
अर्जुन की फिल्म '2 स्टेट्स' साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसमें उनकी जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनी थी। इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया था। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अर्जुन की इस फिल्म ने 175 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।