
'कॉफी विद करण 8' के पहले एपिसोड में नजर आएंगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
इसमें मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे हिस्सा लेते हैं और अपनी फिल्मों के साथ ही निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते हैं।
'कॉफी विद करण' के अब तक 7 सीजन आ चुके हैं और 8वें सीजन के लिए करण जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं।
अब इसी से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है।
शो
'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगे ये सितारे
पिंकविंला की रिपोर्ट के मुताबिक, करण शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं।
रणबीर-आलिया के अलावा करण एपिसोड की ओपनिंग में शाहरुख खान को भी शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।
इसके अलावा इसमें करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा सहित अन्य कलाकार भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'कॉफी विद करण 8' का नया सीजन जून के अंत से ऑनलाइन स्ट्रीम होगा।