कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' का नया पोस्टर जारी, 20 मई से क्या है कनेक्शन?
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' इन दिनों चर्चा में है। कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री नजर आ रही थी।
अब 20 मई को निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है। यह कार्तिक के लिए खास तारीख है। 20 मई को कार्तिक ने बॉलीवुड में 12 साल पूरे कर लिए हैं।
खबर
खेत के बीच रोमांस करते नजर आए कार्तिक-कियारा
शनिवार को निर्माताओं ने फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का नया पोस्टर जारी किया। इसमें कार्तिक और कियारा रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
दोनों सर्दियों के मौसम में खेत में खड़े हैं। खेत के बीच इनका क्लोजअप बेहद खूबसूरत लग रहा है।
इस फिल्म में 'भूल भुलैया 2' के बाद एक बार फिर से कार्तिक और कियारा पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इनकी जोड़ी को देखने के लिए प्रशंसक इंतजार कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म का नया पोस्टर
Sattu & Katha's pure love has made its way through a million hearts! 🤍✨ Thank you for all the♥️#SajidNadiadwala #SatyaPremKiKatha @TheAaryanKartik @advani_kiara @sameervidwans @shareenmantri @kishorarora19 @karandontsharma@NGEMovies @WardaNadiadwala @TSeries @PenMovies pic.twitter.com/uQprwxZrlt
— Namah Pictures (@namahpictures) May 20, 2023
फिल्म
29 जून को रिलीज होगी फिल्म
यह एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है, जिसमें कार्तिक सत्यप्रेम नाम के युवक का किरदार निभाएंगे। वहीं कियारा के किरदार का नाम कथा होगा। यह फिल्म समीर विद्वंस के निर्देशन में बन रही है और साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
पहले इस फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' था। इस नाम के लिए निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। फिल्म का विरोध होने के बाद इसका नाम बदल दिया गया।
भूल भुलैया 2
20 मई को रिलीज हुई थी कार्तिक की पहली ब्लॉकबस्टर
20 मई को कार्तिक की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' की पहली सालगिरह है। खास बात यह है कि इस फिल्म में भी कार्तिक और कियारा साथ नजर आए थे।
कार्तिक की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में पड़े सूखे को खत्म कर दिया था। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपये बटोरे थे।
अनीस बाज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक 'रूह बाबा' के किरदार में नजर आए थे।
डेब्यू
20 मई, 2011 को कार्तिक ने किया था डेब्यू
20 मई को सिर्फ 'भूल भुलैया 2' ही नहीं, कार्तिक के बॉलीवुड में डेब्यू की भी सालगिरह है।
उनकी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' 20 मई, 2011 को रिलीज हुई थी। अपने डेब्यू फिल्म से ही कार्तिक को अच्छी खासी लोकप्रियता मिली थी।
लव रंजन की इस फिल्म में उनका मोनोलॉग काफी मशहूर हुआ था। हालांकि, इस छवि से पीछा छुड़ाने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।
इस फिल्म का सीक्वल 2015 में रिलीज हुआ था।