जानिए कौन हैं स्टैंड-अप कॉमेडियन कुमार वरुण, जिन्होंने अभिनेत्री मानवी गगरू संग रचाई शादी
अभिनेत्री मानवी गगरू 23 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड और स्टैंड-अप कॉमेडियन कुमार वरुण संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की। गौरतलब है कि मानवी ने वैलेंटाइन डे के खास मौक पर इंस्टाग्राम पर वरुण संग अपनी पहली तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया था। अब मावनी के चाहने वाले यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर वरुण हैं कौन?
'चाचा विधायक है' में निभाया अहम किरदार
वरुण एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, क्विजमास्टर, लेखक और अभिनेता हैं। उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन राहुल सुब्रमण्यन के साथ यूट्यूब चैनल रैंडम चिकिबम शुरू किया था। इस चैनल को 7 लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है। वरुण ने कॉमेडियन जाकिर खान के साथ कॉमेडी वेब सीरीज 'चाचा विधायक है' में भी अहम भूमिका निभाई है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। उन्होंने AIB के वीडियो समेत कई अन्य वीडियो में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
वरुण ने की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई
वरुण का जन्म 19 नवंबर, 1985 को बिहार के आरा में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन बोकारो, देवघर और आरा में बिताया। 12 वर्ष की आयु में वरुण ने दिल्ली की ओर रुख किया और उन्होंने सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल, नोएडा से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने 2008 में शनमुघा कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान अकादमी, तंजौर (तमिलनाडु) से जैव प्रौद्योगिकी में अपनी इंजीनियरिंग (BTech) की पढ़ाई पूरी की।