अभिनेत्री मानवी गगरू बनीं दुल्हन, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुमार वरुण संग लिए सात फेरे
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'पीके' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री मानवी गगरू आज (23 फरवरी) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने गुरुवार को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में बॉयफ्रेंड और स्टैंड-अप कॉमेडियन कुमार वरुण संग सात फेरे लिए। अब मानवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वरुण संग शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने एक प्यार भरा नोट भी लिखा है।
वैलेंटाइन डे पर किया था रिश्ते को आधिकारिक
मानवी ने लिखा, 'हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में इसे हर तरह से आधिकारिक बना दिया। आपने हमारी व्यक्तिगत यात्राओं में हमें प्यार और समर्थन दिया है। कृपया हमें एक साथ यात्रा में आशीर्वाद देना जारी रखें।' वैलेंटाइन डे पर मानवी ने इंस्टाग्राम पर वरुण संग एक तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया था। मानवी ने म्यूजिकल सिटकॉम 'धूम मचाओ धूम' (2007) में चुलबुली पंजाबी के रूप में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।