
जानिए कौन हैं 'आदिपुरुष' के VFX बनाने वाले प्रसाद सुतार, फिल्म 'गुलाम' से किया था डेब्यू
क्या है खबर?
प्रभास की 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म के VFX से लेकर बदले हुए खराब डायलॉग की वजह से निर्माताओं को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
जहां 'आदिपुरुष' के डायलॉग जाने-माने लेखक मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, वहीं फिल्म के VFX डिजाइनर प्रसाद सुतार ने तैयार किए हैं।
आज हम आपको 'आदिपुरुष' के VFX बनाने वाले प्रसाद के बार में बताएंगे।
परिचय
प्रसाद ने 'आदिपुरुष' के लिए ली इतनी फीस
'आदिपुरुष' के VFX बनाने की जिम्मेदारी अनुभवी विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर प्रसाद को सौंपी गई थी, जिसके लिए उन्होंने निर्माताओं से 250-300 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।
प्रसाद ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में आई 'गुलाम' से की थी। इस फिल्म में वो उस टीम का हिस्सा थे, जिसने चलती ट्रेन के सामने आमिर खान के कूदने का सीन शूट किया था।
प्रसाद 'तानाजी', 'बाजीराव मस्तानी', 'डॉन 2' और 'राजनीती' जैसी फिल्मों के VFX डिजाइन कर चुके हैं।