कल रिलीज़ होंगी ये तीन बड़ी फिल्में, जानें किसमें क्या है खास
क्या है खबर?
बॉलीवुड फिल्मों में क्लैश होना अब कोई नई बात नहीं रह गई है।
कई बार क्लैश होने की वजह से फिल्मों की रिलीज़ को टाल दिया जाता है। लेकिन कई बार फिल्में तय तारीख पर ही रिलीज़ की जाती हैं।
पिछले महीने हमें 'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस' की कड़ी टक्कर देखने को मिली।
इस शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इस शुक्रवार कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी।
जानकारी
बॉक्स ऑफिस पर संजय और सोनम को टक्कर देंगे सनी देओल के बेटे करण
20 सितंबर यानी कि शुक्रवार को सोनम कपूर की 'द ज़ोया फैक्टर', सनी देओल के बेटे करण देओल की 'पल पल दिल के पास' और संजय दत्त की 'प्रस्थानम' रिलीज़ होगी। तो आइये जानते हैं किस फिल्म में क्या होगा खास!
#1
'द ज़ोया फैक्टर'
सबसे पहले बात करते हैं सोनम की फिल्म 'द ज़ोया फैक्टर' की।
इसकी कहानी साल 2008 में आए अनुजा चौहान के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित है।
इसमें सोनम एक ऐसी लड़की के किरदार में होंगी जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लकी चार्म बन जाती है। इसमें सोनम के साथ दिलकेर सलमान नजर आएंगे।
फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म से सोनम को साथ-साथ मेकर्स को बड़ी उम्मीदें हैं।
#2
'प्रस्थानम'
संजय दत्त की 'प्रस्थानम' एक पॉलिटिकल थ्रिलर मूवी होगी।
यह 2010 में आई साउथ की मूवी 'प्रस्थानम' की हिंदी रीमेक है।
इसमें संजय के अलावा जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अली फजल और चंकी पांडे अहम रोल में दिखेंगे।
अली फिल्म में संजय के बेटे के रोल में दिखेंगे।
इसमें ससंपेंस, थ्रिलर और साजिश का तड़का देखने को मिलने वाला है।
देवा कट्टा द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में सियासत की जंग की लड़ाई बखूबी देखने को मिलेगी।
#3
'पल पल दिल के पास'
सनी देओल के बेटे करण को 'पल पल दिल के पास' से काफी उम्मीदें हैं।
इस फिल्म से करण और सेहर बंबा अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
हालांकि, बड़े स्टार्स की फिल्मों के साथ रिलीज़ होने के कारण इस पर प्रभाव पड़ सकता है!
यह एक लव स्टोरी वाली फिल्म होगी।
फिल्म को सनी ने ही डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी शशांक खैतान ने लिखी है।
व्यक्तिगत
तीनों फिल्मों के स्टोरी प्लॉट एक-दूसरे से काफी अलग
हालांकि, तीनों ही फिल्मों का कहानी प्लॉट एक-दूसरे से काफी अलग है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि दर्शकों को थ्रिलर, रोमांटिक या लव स्टोरी वाली फिल्मों में से कौन सी फिल्म ज्यादा भाती है।