क्या 'पागलपंती' का नीरव मोदी और विजय माल्या से है कनेक्शन?
फिल्म 'पागलपंती' इसी हफ्ते रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर और गाने लोगों को उत्साहित कर रहे हैं। इसमें जॉन अब्राह्म और अनिल कपूर सहित कई दिग्गज सितारें नज़र आने वाले हैं। अगर आपको लगता है कि इसमें भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी तो यह बहुत बड़ी गलतफहमी है। अब फिल्म को लेकर इसके डायरेक्टर अनीस बाज़मी ने बात की है। अनीस ने ये भी बताया है कि फिल्म में क्या खास होने वाला है।
क्या नीरव और विजय से प्रेरित है 'पागलपंती' की कहानी?
दरअसल, कुछ समय पहले जॉन ने कहा था कि 'पागलपंती' कुछ ऐसे भगोड़े लोगों की कहानी को छूती है जो बैंकों को लूटने के बाद देश से भाग गए। इसके बाद जो सबसे पहली बात लोगों के दिमाग में आई कि क्या 'पागलपंती' की कहानी विजय माल्या और नीरव मोदी से प्रेरित है? मालूम हो कि नीरव और विजय दोनों ही बैकों से पैसा लूटने के बाद देश छोड़कर भाग गए थे।
फिल्म देख के नीरव-विजय की याद जरूर आएगी- अनीस
जब बॉलीवुड हंगामा ने 'पागलपंती' के निर्देशक से विजय-नीरव के कनेक्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ऐसे तो बहुत लोग गए है ना देश छोड़ के। हमने उनके बारे में एक तरह से संकेत दिया है।" अनीस ने आगे कहा, "लेकिन हां, इन लोगों (विजय माल्या और नीरव मोदी) की याद तो जरूर आएगी फिल्म देख के लोगों को।" अनीस की बातों से तो लग रहा है कि फिल्म विजय-नीरव की याद दिलाने वाली है।
22 नवंबर को रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म 'पागलपंती' की बात करें तो इसमें जॉन-अनिल के अलावा अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज, उर्वशी रौतेला, कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट भी नज़र आएंगे। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म में कई महत्तवपूर्ण सीन्स दर्शकों के रोंगटे खड़े करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कई सारे सीन्स दर्शकों को हंसाने वाले भी हैं। फिल्म को लेकर अनीस काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं।
इस खबर को शेयर करें