क्या 'दोस्ताना 2' के लक्ष्य का है बॉलीवुड कनेक्शन? करण जौहर ने दिया जवाब
क्या है खबर?
जून में करण जौहर ने 'दोस्ताना' के सीक्वल की घोषणा की थी। करण ने खुलासा किया था कि फिल्म में लीड स्टार्स के तौर पर कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को कास्ट किया गया है।
इसके साथ ही करण ने यह भी बताया था कि फिल्म में एक और 'सुटेबल बॉय' दूसरे लीड के तौर पर दिखेगा।
अब करण ने गुरुवार को दूसरे लीड स्टार लक्ष्य का भी खुलासा कर दिया है।
सवाल
इंटरनेट पर लोगों ने पूछा, लक्ष्य का बॉलीवुड कनेक्शन है या नहीं?
जैसे ही करण ने सोशल मीडिया पर 'दोस्ताना 2' के दूसरे लीड की घोषणा की। लोगों में उनके बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई।
इंटरनेट पर लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या लक्ष्य का कोई बॉलीवुड कनेक्शन है? हालांकि करण ने इसका जवाब दे दिया है।
करण ने खुद बताया है कि लक्ष्य को यह रोल कैसे दिया गया है और उनका कोई बॉलीवुड कनेक्शन है या नहीं!
खुलासा
लक्ष्य का नहीं कोई बॉलीवुड कनेक्शन- करण
करण ने लक्ष्य के बॉलीवुड कनेक्शन के कयासों को साफ कर दिया है। करण ने बताया कि लक्ष्य का कोई बॉलीवुड कनेक्शन नहीं है।
करण ने खुलासा किया है कि लक्ष्य को इस रोल के लिए ऑडीशन के बाद सेलेक्ट किया गया है।
करण ने अपने पोस्ट में शानू शर्मा को भी धन्यवाद दिया है।
करण ने लिखा कि वह और धर्मा प्रोड्क्शन्स शानू के आभारी हैं जिन्होंने 'दोस्ताना 2' के सुटेबल बॉय को ढूंढने में उनकी मदद की है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
शानू शर्मा ने शेयर किया करण का इंस्टाग्राम पोस्ट
इंस्टाग्राम
करण ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी लक्ष्य की एंट्री की जानकारी
मालूम हो कि 'दोस्ताना 2' में लक्ष्य की एंट्री की जानकारी देते हुए करण ने लिखा था, 'धर्मा ब्लॉक में एक नए चेहरे का परिचय देते हुए खुश और उत्साहित दोनों हूं। लक्ष्य अपना डेब्यू हमारे साथ 'दोस्ताना 2' से करने जा रहे हैं।'
करण ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था, 'यहीं से हम साथ में एक बढ़िया सिनेमेटिक जर्नी की आशा करते हैं! कृप्या कर लक्ष्य का स्वागत करें और उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद दें।'
इंस्टाग्राम पोस्ट
करण जौहर का इंस्टाग्राम पोस्ट
पहचान
कौन हैं लक्ष्य?
लक्ष्य की बात करें तो वह छोट पर्दे का फेमस चेहरा हैं। वह अब तक कई सारे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।
पहले लक्ष्य का लक्ष्य लालवानी के नाम से जाना जाता था। वह सबसे पहले 'एमटीवी वॉरियर हाई' में नजर आए थे।
वह टीवी शोज 'परदेस में है मेरा दिल', 'अधूरी कहानी हमारी' और 'पोरस' में नजर आ चुके हैं।
वह श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'हसीना पारकर' में भी दिख चुके हैं।
निर्देशक
कॉलिन डी कुन्हा 'दोस्ताना 2' को करेंगे डायरेक्ट
जानकारी के लिए बता दें कि 'दोस्ताना 2' को कॉलिन डी कुन्हा डायरेक्ट करेंगे। यह उनकी बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म होगी।
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए करण ने ट्वीट किया था, 'इस फिल्म में जबरदस्त पागलपन देखने को मिलेगा।'
वहीं, 'दोस्ताना' को तरण मनुसुखानी ने डायरेक्ट किया था।
इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में दिखे थे। इसके गाने भी काफी फेमस हुए थे।
ट्विटर पोस्ट
धर्मा प्रोडक्शन का ट्वीट
Taking the iconic franchise forward!🔥
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 27, 2019
Presenting #Dostana2, starring @TheAaryanKartik, #Janhvi a suitable boy, announcing soon! Directed by @collinDcunha.
Let the madness roll!@karanjohar @apoorvamehta18 pic.twitter.com/SSsSvunBuv