री-रिलीज़ हुई 'एवेंजर्स: एंडगेम', क्या तोड़ेगी 'अवतार' का रिकॉर्ड? जानें फिल्म में क्या है नया
फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने पूरी दुनिया में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यह फिल्म कई देशों में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी थी। दुनियाभर में कमाई के मामले में यह दूसरी फिल्म बनी थी। माना जा रहा था कि यह कमाई के मामले में नंबर एक पर पहुंचेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसको मद्देनजर रखते हुए मेकर्स ने फिल्म को री-रिलीज़ करने का फैसला किया। इसमें क्या नया है आइए जानते हैं इस खबर में।
छह मिनट का दिखाई देगा नया फुटेज
बता दें कि 'एवेंजर्स एंडगेम', थिएटर्स में री-रिलीज़ हो गई है। लेकिन भारत समेत कई देश ऐसे भी हैं जहां फिल्म री-रिलीज़ नहीं होगी। कहा जा रहा है कि इसमें छह मिनट का नया फुटेज दिखाई दे रहा है।
स्टैन ली को दिया जाएगा ट्रिब्यूट
मालूम हो कि स्टैन ली ने मार्वल सिनेमेटिक यूनीवर्स के कई सुपरहीरोज के चरित्रों के निर्माण में अपना योगदान दिया। साल 2018 में उनका निधन 'एवेंजर्स: एंडगेम' की रिलीज़ से पहले हो गया था। इसमें ली के 'आयरनमैन' के दौरान की कुछ झलक दिखाई देगी। वहीं, बैक ड्रॉप में ली की आवाज भी सुनाई देगी। वायसओवर में सुनाई देगा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनूंगा।"
हल्क के दिखाई देंगे नए फुटेज
इसमें हल्का का एक डिलीट वीडियो भी देखनेे को मिलेगा। वी़डियो में फिल्म के को-डायरेक्टर दर्शकों को धन्यवाद देंगे और इसी के साथ एक नया डिलीट सीन पेश करेंगे, इसे जो और उन्होंने खुद काफी पसंद किया था, लेकिन समय के अभाव के चलते फाइनल कट के दौरान फिल्म में नहीं डाल पाए थे। इस सीक्वेंस को संभवत: प्रोफेसर हल्क के रूप में हल्क के परिचय को फिट करने के लिए होगा।
कैप्टेन अमेरिका हल्क को करती है कॉल
इस क्लिप में दिखेगा कि एक जलती इमारत से लोगों को बचाने के दौरान कैप्टन अमेरिका का हल्क को कॉल आता है। यह तब होता है जब टोनी स्टार्क, स्टीव रोगर्स और नताशा रोमानॉफ के साथ टीम बनाने से मना कर देते हैं।
'स्पाइडर मैन फॉर फ्रॉम होम' की भी दिखाई देगी झलक
माना जा रहा है कि 'स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम', 'एवेंजर्स: एंडगेम' का अगला हिस्सा है और इसमें 'आयरनमैन' के बिना एंडगेम के बाद का घटनाक्रम दिखाया जायेगा। इसमें स्पाइडर-मैन की नई फिल्म के एक सीन की भी झलक दिखेगी। एक सीन में निक फ्यूरी (सैमुअल एल-जैक्सन) और मारिया हिल (कोबी स्मल्डर्स) एक मैक्सिकन शहर में दिखाई देंगे, जिसे एक चक्रवात ने नष्ट कर दिया है। जेक गिलेनहाल की भी एंट्री दिखाई देगी। स्पाइडर-मैन भारत में 4 जुलाई को रिलीज़ होगी।
'अवतार' से 26 डॉलर पीछे 'एवेंजर्स: एंडगेम'
'एवेंजर्स: एंडगेम' ने अब तक 276 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है। वहीं, दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'अवतार' ने 278 करोड़ डॉलर कमाए थे। 'अवतार' का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 'एवेंजर्स: एंडगेम' को अभी 2 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमाने होंगे।