
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप, अभिनेत्री बोलीं- रिश्ता बहुत पहले टूट गया था
क्या है खबर?
बीते दिन इस खबर ने सोशल मीडिया से लेकर फैंस के बीच हलचल मचा दी कि सुष्मिता सेन का उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप हो गया है, जबकि दोनों की शादी की खबरों से गपशप गली गुलजार थी।
सुष्मिता और रोहमन सीरियस रिलेशनशिप में थे। ऐसे में दोनों के ब्रेकअप की खबर से फैंस को जोर का झटका लगा है। अब खुुद सुष्मिता ने भी इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
पुष्टि
सुष्मिता ने लिखा- हम दोस्त बने रहेंगे
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर रोहमन संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हमारा रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था। हम दोस्त बने रहेंगे। हमारा रिश्ता बहुत पहले ही खत्म हो गया था, लेकिन प्यार बना रहा।'
रोहमन ने भी सुष्मिता के इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से री-पोस्ट किया है।
सुष्मिता ने अपनी एक और तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'शांति खूबसूरत होती है।'
इस पर एक फैन ने लिखा, ;आप बहुत खूबसूरत और मजबूत महिला हैं।'
चर्चा
बीते दिन आई सुष्मिता-रोहमन के ब्रेकअप की खबर
इससे पहले सुष्मिता और रोहमन के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया था कि सुष्मिता ने रोहमन के साथ सभी रिश्ते तोड़ लिए हैं। रोहमन ने सुष्मिता का घर छोड़ दिया है और फिलहाल वह अपने एक दोस्त के साथ रह रहे हैं।
अब सुष्मिता के पोस्ट के बाद फैंस हैरान और परेशान हैं। सुष्मिता-रोहमन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन शादी के पड़ाव तक पहुंचने से पहले ही उनके रिश्ते ने दम तोड़ दिया।
शुरुआत
सोशल मीडिया से शुरू हुई थी लव स्टोरी
सुष्मिता-रोहमन की दोस्ती इंस्टाग्राम पर चैट से शुरू हुई थी। शुरुआती बातचीत के बाद रोहमन ने सुष्मिता को फुटबॉल मैच देखने के लिए बुलाया, लेकिन सुष्मिता ने साथ में कॉफी पीने की बात कही और इस तरह दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हुआ।
रोहमन और सुष्मिता के बीच बॉन्डिंग देख यह कोई नहीं कह सकता था कि इनकी उम्र के बीच 15 साल का फर्क है।
सुष्मिता जहां 46 साल की हैं, वहीं रोहमन 31 साल के हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
नोएडा के रहने वाल रोहमन 2014 में मुंबई शिफ्ट हुए थे। वह पेशे से मॉडल हैं और फैशन डिजाइनर सब्यसाची के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं। रोहमन का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मॉडलिंग तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। रोहमन गिटार भी अच्छा बजाते हैं।
रिश्ते
रोहमन से पहले इनके साथ जुड़ा था सुष्मिता का रिश्ता
यह पहला मौका नहीं, जब सुष्मिता ब्रेकअप के चलते सुर्खियों में आई हों। विक्रम भट्ट संग उनके अफेयर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
रणदीप हुड्डा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ भी उनके अफेयर की खबरें उड़ीं। फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में काम करने के बाद सुष्मिता का नाम मुदस्सर अजीज से जुड़ा।
बिजनेसमैन संजय नारंग, हॉटेलियर ऋतिक भसीन और बिजनेसमैन इम्तियाज खत्री को भी सुष्मिता ने डेट किया, लेकिन उनका कोई रिश्ता मंजिल तक नहीं पहुंचा।