पिता डेविड धवन का खुलासा, बताया कब होगी वरुण और नताशा की शादी
अभिनेता वरुण धवन अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी लगातार चर्चा में बने रहते हैं। वरुण, अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ हमेशा स्पॉट होते रहते हैं। वरुण कई शोज और इंटरव्यू में नताशा के बारे में बात कर चुके हैं। वहीं, लंबे समय से वरुण और नताशा की शादी की खबरें जोरों पर हैं। अब अपने बेटे की शादी को लेकर डेविड धवन ने शादी की डेट को कंफर्म कर दिया है।
'मैं उन दोनों के रिश्ते से खुश'
हाल ही में वरुण के पिता डेविड ने MensXP से बात की। इस दौरान डेवि़ड से वरुण की शादी को लेकर सवाल किया गया। सवाल के जवाब में डेविड ने कहा, "वरुण की शादी शायद अगले साल हो।" आगे डेविड ने कहा, "मैं उन दोनों के रिश्ते से काफी खुश हूं। इससे ज्यादा एक पिता को और क्या चाहिए।" डेविड की बातों से अंदाजा लगया जा सकता है कि वह नताशा को घर की बहू बनाने के लिए तैयार हैं।
आकाश और श्लोका के रिसेप्शन में वरुण के पेरेंट्स के साथ पहुंची थीं नताशा
बता दें कि नताशा, वरुण के परिवार के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। वह कई मौकों पर वरुण के परिवार के साथ स्पॉट की जा चुकी हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का रिसेप्शन रखा गया था। जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं। बॉलीवुड सितारे भी इस इवेंट का हिस्सा बनें थे। इस रिसेप्शन में वरुण तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन वरुण के पेरेंट्स के साथ उनकी गर्लफ्रेंड नताशा पहुंची थीं।
वरुण के जन्मदिन पर नताशा ने किया था स्पेशल मैसेज
तीन दिन पहले वरुण ने अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर नताशा ने इंस्टाग्राम पर स्पेशल मैसेज किया था। नताशा के मैसेज को वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। नताशा ने अपनी और वरुण की फोटो शेयर की थी। फोटो के साथ वरुण के लिए नताशा ने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा था। बता दें कि वरुण ने नताशा के साथ अपने रिश्ते को कभी छुपाकर नहीं रखा है।
कौन हैं नताशा दलाल?
नताशा का जन्म 16 मार्च, 1989 को मुंबई में हुआ था। नताशा ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में डिग्री हासिल की है। 2013 में नताशा ने फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई करने के बाद डिजाइनिंग क्षेत्र में ही नताशा ने अपना करियर संवारा। नताशा के पिता का नाम राजेश दलाल है और वह पेशे से बिजनेमैन हैं। नताशा, वरुण के साथ रिश्ते के बाद सुर्खियों में आईं।
'कुली नं 1' के रीमेक में दिखेंगे वरुण
वर्क फ्रंट की बात करें तो वह तीसरी बार अपने पिता के साथ काम करने जा रहे हैं। वह 'कुली नं 1' के रीमेक में काम करने जा रहे हैं। इसमे वरुण के साथ सारा अली खान नज़र आने वाली हैं। वरुण इसके पहले 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वां' में डेविड के साथ काम कर चुके हैं। बता दें कि ओरिजिनल 'कुली नं 1' में गोविंदा के साथ करिश्मा दिखाईं दीं थीं।