अक्षय कुमार ने 'ओह माय गॉड' के दौरान छोड़ दिया था मांसाहारी भोजन, यह थी वजह
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का टीजर आज जारी हो गया है। यह 2012 में आई 'ओह माय गॉड' की अगली किस्त है।
पहली किस्त में अभिनेता भगवान कृष्ण के अवतार में नजर आए थे तो इस बार उन्होंने भगवान शिव का रूप धारण किया है।
हालांकि, उनके लिए किसी भी किरदार को निभाना इतना आसान नहीं था और 'ओह माय गॉड' के लिए तो उन्हें मांसाहारी भोजन छोड़ना पड़ा था।
आइए जानते हैं इससे जुड़ी वजह।
विस्तार
मां के कहने पर अभिनेता ने लिया था फैसला
अक्षय ने 'ओह माय गॉड' में भगवान कृष्ण के किरदार को निभाने के लिए अपनी मां के कहने पर मांसाहारी खाने से दूरी बनाई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता की मां ने भगवान कृष्ण को बहुत मानती थीं। उनका मानना था कि अक्षय को भगवान द्वारा सिखाए गए सिद्धांतों का पालन करना चाहिए, जिसमें शाकाहारी भोजन शामिल है।
मां का कहना था कि जब तक वह मांसाहारी नहीं छोड़ते हैं, तब तक अपने किरदार को सही से नहीं निभा पाएंगे।
विस्तार
शूटिंग खत्म होने तक नहीं खाया था मांसाहारी भोजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम तौर पर अक्षय की मां उनकी फिल्मों से जुड़े मामलों से दूर ही रहती थीं, लेकिन जब अभिनेता ने उन्हें 'ओह माय गॉड' और उसमें अपने किरदार के बारे में उन्हें बताया तो उन्होंने उनसे केवल शाकाहारी खाने तक ही सीमित रहने का अनुरोध किया था।
इसी वजह से अक्षय भी मां की यह बात मान गए और शूटिंग खत्म होने तक उन्होंने मांसाहारी भोजन को हाथ भी नहीं लगाया और शाकाहारी बने रहे।
विस्तार
इन सितारों ने भी अपने किरदारों के लिए की मेहनत
सितारे अपने किरदारों को बखूबी से निभाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। कोई वजन बढ़ता है तो कोई घटाता है, या कोई खाना ही छोड़ देता है।
कृति सैनन ने 'मिमी' के लिए अपना 15 किलो वजन बढ़ाया तो रणदीप हुड्डा ने 'सरबजीत' के लिए खाना छोड़कर 28 दिन में 18 किलो वजन घटाया।
इसी तरह राजकुमार राव ने 'ट्रैप्ड' के लिए वजन काफी कम किया था और भूमि पेडनेकर ने 'दम लगा के हईशा' के लिए बढ़ाया था।
विस्तार
इस बार दिखेगी कांति शरण मुदगल की कहानी
'ओह माय गॉड 2' में अक्षय भगवान शिव के किरदार में दिखेंगे, जो पंकज त्रिपाठी की मदद के लिए आए हैं।
पहली किस्त में नास्तिक के किरदार में नजर आए परेश रावल की कहानी दिखाई गई थी तो इस बार आस्तिक कांति शरण मुदगल की कहानी से दर्शक रूबरू होंगे।
अमित राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में यामी गौतम और अरुण गोविल भी शामिल हैं।
11 अगस्त को फिल्म की टक्कर 'गदर 2' के साथ होने वाली है।
वर्कफ्रंट
अक्षय की आगामी फिल्में
बीते साल से ही बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्में ढेर हो रही हैं।
'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' से लेकर 'सेल्फी' तक, अभिनेता की सभी फिल्मों का हाल-बेहाल हुआ है।
ऐसे में अब प्रशंसकों को 'ओह माय गॉड 2' से काफी उम्मीदें हैं।
इस फिल्म के बाद अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं तो वह परिणीति चोपड़ा के साथ 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का भी हिस्सा हैं।