'धूम 3' के सिद्धार्थ निगम किन-किन टीवी शो में दिख चुके हैं?
क्या है खबर?
छोटी उम्र से ही अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले सिद्धार्थ निगम आज (13 सितंबर) अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं।
सिद्धार्थ ने साल 2003 में आई 'धूम 3' से बतौर कलाकार अपने करियर की शुरुआत साल की थी।
उन्होंने आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी अदाकारी को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था।
सिद्धार्थ
2014 में किया टीवी का रुख
सिद्धार्थ ने साल 2014 में टीवी की ओर रुख किया और धारावाहिक 'महाकुंभ: एक रहस्य, एक कहानी' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। हालांकि, उन्हें असल पहचान ऐतिहासिक धारावाहिक 'सम्राट अशोक' से मिली, जिसमें सिद्धार्थ ने मुख्य किरदार निभाया था।
इसके अलावा वह 'हीरो - गायब मोड ऑन', 'अलादीन- नाम तो सुना होगा' और 'चंद्रनंदिनी' जैसे टीवी शो में दिखाई दे चुके हैं।
सिद्धार्थ रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 9' में बतौर प्रतियोगी भी नजर आ चुके हैं।
फिल्में
जिमनास्टिक खिलाड़ी भी हैं सिद्धार्थ
साल 2017 में सिद्धार्थ बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की 'मुन्ना माइकल' में भी नजर आए थे। फिल्म में उनका कैमियो था।
सिद्धार्थ को आखिरी बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। इसमें उन्होंने सलमान के भाई का किरदार निभाया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 29 करोड़ रुपये है।
सिद्धार्थ एक बेहतरीन जिमनास्टिक खिलाड़ी भी हैं। वह राष्ट्रीय स्तर पर जिम्नास्टिक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।