Page Loader
जानिए कौन हैं 'बिग बॉस 13' में पहुंचने वाली माहिरा शर्मा

जानिए कौन हैं 'बिग बॉस 13' में पहुंचने वाली माहिरा शर्मा

Oct 03, 2019
08:15 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 13' का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है। वहीं, इन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं टेलीविज़न अभिनेत्री माहिरा शर्मा, जो कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं। माहिरा का ग्लैमरस अवतार दर्शकों को खास पसंद आ रहा है। लेकिन माहिरा के बारे में कई ऐसी बाते होंगी जो आपको पता नहीं होंगी। तो आइये जानते हैं माहिरा के बारे में कुछ खास बातें।

जानकारी

जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं माहिरा

माहिरा, एक फेमस टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं और जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं। माहिरा अपना जन्मदिन 25 नवंबर को मनाती हैं और जानकारी के मुताबिक अभी महिरा महज 21 साल की हैं। माहिरा ग्रेजुएट हैं।

अभिनय

इन सीरियल्स में दिख चुकी हैं माहिरा

माहिरा, सब टीवी के कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा थीं। वह एक छोटे से रोल में दिखाईं थीं। 'यारों का टशन' में वह सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर दिखीं थीं। यह माहिरा के करियर का टर्निंग प्वॉइंट था। वह जीटीवी के सीरियल 'कुंडली भाग्य' में निगेटिग किरदार में दिख चुकी हैं। 'बिग बॉस 13' के पहले माहिरा, एकता कपूर के 'नागिन 3' में दिखाईं दीं थीं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

ग्लैम अवतार में माहिरा

जानकारी

कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में आ चुकी हैं नज़र

माहिरा, 'एमटीवी डेट टू रिमेंबर' की जज भी रह चुकी हैं। इसके अलावा वह कई पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में भी अभिनय करती दिख चुकी हैं। वह पंजाब में मॉडल के रूप में भी काफी पॉपुलर हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

पंजाबी गाने में माहिरा

जानकारी

सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं माहिरा

टिक-टॉक पर माहिरा के 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह टिक-टॉक पर अक्सर वीडियो बनाती रहती हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर माहिरा के पांच लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

माहिरा का इंस्टाग्राम पोस्ट

जानकारी

इन चीजों का माहिरा को है शौक

माहिरा को घूमने का शौक है। इसके अलावा उन्हें म्यूजिक सुनना और डांस करना भी पसंद हैं। माहिरा के फेवरेट एक्टर्स रणवीर सिंह और शाहरुख खान हैं जबकि फेवरेट हीरोइन करीना कपूर खान हैं। माहिरा का फेवरेट फूड वडा पाव है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

डांस करतीं माहिरा का वीडियो