Page Loader
पलक तिवारी के साथ अभद्रता पर ऑरी ने दी प्रतिक्रिया, जानिए कैसे शुरू हुआ झगड़ा
क्या है ऑरी और पलक तिवारी के बीच विवाद?

पलक तिवारी के साथ अभद्रता पर ऑरी ने दी प्रतिक्रिया, जानिए कैसे शुरू हुआ झगड़ा

Jan 03, 2024
05:22 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर ऑरी अक्सर चर्चा में रहते हैं। स्टारकिड्स से दोस्ती के कारण वह सुर्खियों में बने रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने न सिर्फ कुछ मीडिया इंटरव्यू दिए, बल्कि सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में भी नजर आए। पिछले कुछ समय से वह पलक तिवारी से झगड़े के कारण चर्चा में हैं। पलक से अभद्रता करने पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। आपको बताते हैं क्यों पलक और ऑरी का झगड़ा चर्चा में है।

चैट 

ऑरी ने स्टोरी में लगा दिए थे निजी चैट

ऑरी ने सोशल मीडिया पर पलक के साथ चैट का एक सक्रीनशॉट साझा किया था, जिसे बाद में उन्होंने हटा लिया। इस चैट में पलक किसी बात के लिए ऑरी से माफी मांग रही थीं। इसके जवाब में ऑरी ने उन्हें अभद्र इमोजी भेजा था। पलक ने आगे लिखा, 'मैं सारा का सम्मान करती हूं, इसलिए कह रही हूं।' जवाब में ऑरी ने लिखा, 'आप या तो आत्मसम्मान के लिए माफी मांगिए या आपको बात करना नहीं आता है।'

आलोचना

अभ्रद्र इमोजी के लिए हुई आलोचना

यह स्पष्ट नहीं है कि पलक ने किस सारा की बात की है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि वह सारा अली खान की बात कर रही हैं। पलक सारा के भाई इब्राहिम अली खान संग डेटिंग को लेकर भी सुर्खियों में हैं और ऑरी सारा के दोस्त हैं। इस चैट में ऑरी की प्रतिक्रिया पर हर कोई भड़क गया और उन्हें पलक को अभद्र इमोजी भेजने के लिए खरी-खोटी सुनाई जाने लगी।

प्रतिक्रिया

अब ऑरी ने दी प्रतिक्रिया

ट्रोलिंग के बाद ऑरी ने खुद सामने आकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने रेडिट पर लिखा, 'कोई यह क्यों नहीं पूछ रहा है कि वह किस बात के लिए माफी मांग रही हैं? इस बारे में सोचिए। आप मेरी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि मैंने उनकी माफी स्वीकार नहीं की। वह किसी ऐसी बात पर ही माफी मांगेनी ना जो उन्होंने गलत किया है? इतना गलत की किसी तीसरे व्यक्ति को उन्हें समझाना पड़ा।'

सवाल 

ऑरी ने पूछे ये सवाल

ऑरी ने सवाल किया, 'अगर उन्होंने कुछ बहुत गलत नहीं किया है, एक हद पार नहीं की है, तो क्या आपको लगता है कि वो माफी मांगेंगी, मैं उसकी स्टोरी लगाउंगा और किसी और को उनसे माफी मांगने के लिए कहना पड़ेगा?' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे हर विभाग में दोस्त हैं। मेरी फ्रेंडलिस्ट देखिए, उसमें सिर्फ नई पीढ़ी के लोग ही शामिल नहीं हैं। मैंने कभी किसी के साथ ऐसा नहीं किया, क्योंकि मैंने कभी ऐसी बकवास नहीं सुनी।'

परिचय

क्यों लोकप्रिय हैं पलक और ऑरी?

ऑरी का पूरा नाम ओरहान अवत्रामणि है। उनकी लगभग हर स्टारकिड से दोस्ती है। यही वजह है कि वह अक्सर सितारों की पार्टियों में देखे जाते हैं। कुछ दिन पहले वह 'बिग बॉस' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शामिल हुए थे। हालांकि, वह पहले हफ्ते ही बाहर हो गए थे। पलक टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं। उन्होंने इसी साल सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है।