घर बैठे मिलेगा पुरस्कृत फिल्मों का मजा, जानिए क्या है जियो सिनेमा फिल्म फेस्टिवल
जियो सिनेमा OTT पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुफ्त प्रसारण से जुड़े दर्शकों को बांधकर रखने के लिए जियो लगातार नए प्रयोग कर रहा है। कंटेंट मुफ्त में प्रासारित करने के बाद अब जियो सिनेमा अपनी तरह का अनोखा फिल्म फेस्टिवल आयोजित करने जा रहा है, जिसका मजा दर्शक घर बैठे ले सकते हैं। यह फेस्टिवल 20 दिनों तक चलेगा, जिसमें 20 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
29 सितंबर से शुरु होगा फेस्टिवल
जियो सिनेमा ने हाल ही में जियो सिनेमा फिल्म फेस्टिवल का ऐलान किया है और इसे भारत का सबसे बड़ा डिजिटल फिल्म फेस्टिवल बताया है। यह फेस्टिवल 29 सितंबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान जियो सिनेमा पर पुरस्कार जीत चुकीं 20 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल का मकसद भारत की कहानियों, कला और कलाकारों को एक मंच पर लेकर आना है। शुक्रवार को ही इस फिल्म फेस्टिवल का प्रोमो जारी किया गया, जिसमें कई सितारे नजर आए।
बेहतरीन है फिल्मों की सूची
इस फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों की सूची में कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। एक बूढ़े कॉमेडियन पर आधारित फिल्म 'द कॉमेडियन', कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी फिल्म 'बिरहा', फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर आधारित 'घुसपैठ', अकेलेपन के शिकार एक व्यक्ति पर आधारित 'रैट इन द किचन' जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी। यहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमित साध, शीबा चड्ढा, नसीरुद्दीन शाह, ईरा दुबे जैसे कलाकारों की फिल्में भी प्रदर्शित होनी हैं।
अनुराग कश्यप की 'बेबाक' भी शामिल
फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की फिल्म 'बेबाक' भी प्रस्तुत की जाएगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "भारत कभी न खत्म होने वाली कहानियों का एक पुस्तकालय है। यहां कहानीकार अपनी पहचान बनाने का इंतजार कर रहे हैं। जियो सिनेमा फिल्म फेस्टिवल ऐसी ही कहानियों और कहानीकारों की परछाईं है। यहां फिल्मों की विविधता बताती है कि यह उन लोगों के लिए है, जो सचमुच सिनेमा के मूल रूप को पसंद करते हैं।"
जियो सिनेमा पर मनोरंजन का पिटारा
IPL से दर्शक जुटाने के बाद जियो ने दर्शकों के मनोरंजन का पिटारा भी तैयार किया हुआ है। मई में जियो सिनेमा ने करीब 100 फिल्मों का ऐलान किया था, जिसमें शाहरुख खान की 'डंकी' से लेकर राजकुमार राव की 'स्त्री 2' तक शामिल हैं। जियो सिनेमा पर 'भेड़िया', 'विक्रम वेधा' जैसी लोकप्रिय फिल्में प्रसारित की गईं। शौनिक सेन की ऑस्कर नामांकित डॉक्युमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' भी जियो सिनेमा पर मौजूद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
डिज्नी+ हॉटस्टार से IPL हथियाने के बाद जियो सिनेमा ने अगला दांव 'बिग बॉस' पर लगाया। ऐप पर 'बिग बॉस OTT 2' प्रसारित किया गया, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया। IPL की तरह 'बिग बॉस' का भी एक बड़ा और समर्पित दर्शक वर्ग है।