साइंस से लेकर हॉरर शार्ट फिल्मों के लिए ज़रूर देखें ये शानदार इंग्लिश यूट्यूब चैनल
आज इंटरनेट के दौर में डांस, फिल्म, ट्रेलर, साइंस जैसी कई चीज़ों के बारे में फ्री में जानकारी लेने का एक ही ठिकाना है और वो है यूट्यूब। यूट्यूब में भी चीज़ों को सही ढंग से खोजने के लिए आपको पता होना ज़रूरी है कि किस चैनल के जरिए आप क्या देख पाएंगे। अगर आपको नहीं पता तो ऐसे में हम आपको बताते हैं उन यूट्यूब चैनल्स के बारे में जहां आप हर कैटेगरी की अच्छी शॉर्ट फिल्में देख पाएंगे।
साइंस संबंधी यूट्यूब चैनल है 'डस्ट'
'डस्ट (Dust)' एक ऐसा यूट्यूूब चैनल है जिसके प्लेटफॉर्म पर आपको कई चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। यहां साइंस के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां, साइंस पर आधारित शॉर्ट फिल्म्स, कई नए फिल्म निर्माताओं की शॉर्ट फिल्में जिनमें बहुत अच्छा विज़ुअल इस्तेमाल किया गया है, इस चैनल पर मौजूद हैं। रोबोट, एलियंस, अंतरिक्ष अन्वेषण और मानव अनुभव जैसे कंटेट पर बनीं शॉर्ट फिल्में इस चैनल पर मौजूद हैं।
हर तरह की शॉर्ट फिल्म मौजूद है 'विडसी' पर
साल 2012 सितंबर से 'विडसी (Viddsee)' को ऑपरेट किया जा रहा है। इस चैनल पर कहानीकार खुद की ही कहानियां दर्शकों को बताते हैं और उन्हें मोटीवेट करते हैं। यहां आपको कई कैटेगरी की चीज़ें मिल जाएंगी और आपको कहीं और भटकना नहीं होगा। इस चैनल में हॉरर, ड्रामा, डॉक्यूमेंट्री, वेब सारीज़ और कई तरह की एनिमेटेट शॉर्ट स्टोरीज़ उपलब्ध हैं, जिनका आप लाभ उठा सकते हैं। इसमें अब तक करीब 500 वीडियोज़ अपलोड किए गए हैं।
ऑमलेटो में देख सकते हैं प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा बनाई गईं बढ़िया शॉर्ट फिल्में
ऑमलेटो (Omeleto) यूट्यूब चैनल में आप नए फिल्ममेकर की वो फिल्में देख सकते हैं जिनके प्रसारण का सेलेक्शन, ऑस्कर और कान्स में भाग ले चुके निर्माता करते हैं। नए प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा अच्छें कंटेट पर बनीं फिल्में इस चैनल पर मौजूद हैं।
हॉरर शॉर्ट फिल्मों के लिए देखें 'क्रिप्ट टीवी'
अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आप 'क्रिप्ट टीवी (Crypt Tv)' चैनल को फॉलो कर सकते हैं। यह चैनल साल 2014 से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस चैनल पर हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर एक बजे नई हॉरर फिल्म अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए एड की जाती है। 'क्रिप्ट टीवी' दुनिया भर के कथाकारों के साथ मिलकर राक्षसों की कहानियों को हर रोज़ दर्शकों तक पहुंचाता है।
ट्रेलर और रिव्यू के लिए देखें 'जेबी कोयाए'
'जेबी कोयाए (Jaby Koay)' यूट्यूब चैनल साल 2006 से सक्रिय है। इस चैनल के जरिए आप फिल्मों के ट्रेलर के रिव्यूज, कई तरह की शॉर्ट फिल्में, फिल्मों के रिव्यूज व कई और अन्य तरह के वीडियोज़ भी देख सकते हैं। फिलहाल इस चैनल द्वारा लगभग 2,000 वीडियो अपलोड किए गए हैं। आपको बता दें कि इस चैनल के अब तक लगभग साढ़ें आठ लाख सब्सक्राइबर्स हैं।