बॉक्स ऑफिस: सामंथा की 'शाकुंतलम' को नहीं मिल रहे दर्शक, जल्द सिनेमाघरों से हटेगी
2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार सामंथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' 14 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है। दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में 'शाकुंतलम' सफल नहीं हो रही है। ऐसे में इस फिल्म का जल्द सिनेमाघरों में हटाया जा सकता है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'शाकुंतलम' ने छठे दिन (बुधवार) केवल 15 लाख रुपये की कमाई की। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपये हो गया है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी 'शाकुंतलम'
गुनशेखर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आप हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं। 'शाकुंतलम' में अदिति बालन, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज और गौतमी मधु शामिल हैं, वहीं अल्लू अर्जुन की बेटी अल्लू अरहा ने भी डेब्यू किया है। 'शाकुंतलम' एक पौराणिक कहानी है, जिसमें सामंथा ने शकुंतला की भूमिका निभाई है, वहीं देव मोहन राजा दुष्यंत का किरदार निभाते नजर आए। रिपोर्ट्स हैं कि 'शाकुंतलम' मई के मध्य में अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।