Page Loader
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर के रोल का खुलासा, शिवा के किरदार में इस रूप में आएंगे नजर

'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर के रोल का खुलासा, शिवा के किरदार में इस रूप में आएंगे नजर

Apr 20, 2019
04:30 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्मों से एक है। फिल्म का लोगो महाशिवरात्रि के पर्व पर रिवील किया गया था। उसके बाद फिल्म में रणबीर के किरदार को लेकर कई तरह की खबरें थीं। कहा गया था कि फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम श‍िवा है। उसका भगवान शिव से खास कनेक्शन है। ताजा रिपोर्ट्स में फिल्म में रणबीर के किरदार को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आईं है।

रोल

फिल्म में डीजे के किरदार में होंगे रणबीर

मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में डीजे के किरदार में होंगे। वह अपने सपने पूरा करने के लिए अपने पिता का घर छोड़ देते हैं। सपनों को पूरा करते-करते रणबीर को अचानक यह एहसास होता है कि वह उनके पास स्पेशल पॉवर्स हैं। कहा गया है कि रणबीर की शक्तियां उनकी हथेलियों में होंगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म में हर किरदार के पास कोई न कोई महाशक्ति होगी।

जानकारी

फिल्म के लिए रणबीर ने सीखा मार्शल ऑर्ट्स

फिल्म के लिए रणबीर ने कड़ी मेहनत की है। अपने किरदार के लिए रणबीर ने मार्शल ऑर्ट्स भी सीखा। उन्होंने कलारीपयट्टू और वर्मा कलाई जैसे फॉर्म्स 'ब्रह्मास्त्र' के लिए सीखे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

'ब्रह्मास्त्र' का लोगो

जानकारी

फिल्म को अयान कह चुके हैं ये

खबरें ये भी थीं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान व‍िष्णु से जुड़ा होगा। आलिया भट्ट के किरदार का नाम फिल्म में ईशा है। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा था कि ये आज के जमाने की ही कहानी है जो हमारे देश में देखने को मिलती है। लेकिन इसका नाम 'ब्रह्मास्त्र' रखने का कारण है कि इसमें जो ऊर्जा, ज्ञान और ताकत है वो प्राचीन भारत से मिलती है।

व्यक्तिगत

फिल्म में कैसा होगा आलिया का किरदार

रिपोर्ट्स पर भरोसा किया जाए तो रणबीर बॉलीवुड के सुपरहीरो के तौर पर नज़र आने वाले हैं। फिलहाल फिल्म से संबंंधित ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। फिल्म में आलिया का किरदार कैैसा होगा ये देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

तारीख

20 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

'ब्रह्मास्त्र' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणबीर, आलिया, नागार्जुन, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाडिया भी दिखाई देंगी। यह पहली फिल्म है जिसमें रणबीर और आलिया एक साथ दिखाई देने वाले हैं। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म के दो और भाग बनाए जाने वाले हैं। 20 दिसंबर, 2019 को फिल्म रिलीज़ होने वाली है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

फिल्म के एनीमेटेड लुक में रणबीर-आलिया