Page Loader
क्या है कोचेला, जहां दिलजीत दोसांझ ने लाइव परफॉर्मेंस देकर रचा इतिहास?
दिलजीत दोसांझ ने कोचेला में किया परफॉर्म (तस्वीर: इंस्टा/@diljitdosanjh)

क्या है कोचेला, जहां दिलजीत दोसांझ ने लाइव परफॉर्मेंस देकर रचा इतिहास?

लेखन मेघा
Apr 24, 2023
01:15 pm

क्या है खबर?

मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ के गाने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने देश ही नहीं विदेश में भी अपना नाम कमाया है। इन दिनों वह कैलिफोर्निया के कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फेस्टिवल में लाइव परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी कलाकार हैं। इसी के चलते कोचेला चर्चा में बना हुआ है तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

विस्तार

यहां परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी कलाकार हैं दिलजीत

सबसे पहले दिलजीत की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हैं, जिससे उन्होंने इतिहास रच दिया है। दरअसल, दिलजीत ने 15 अप्रैल को कोचेला में अपनी पहली परफॉर्मेंस दी और वह यहां परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी कलाकार बन गए। इस दौरान उन्होंने 'पटियाला पेग' और GOAT एल्बम के गानों पर परफॉर्म किया था, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके बाद 23 अप्रैल को दिलजीत ने दूसरी बार कोचेला में अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें दिलजीत की परफॉर्मेंस

विस्तार

क्या है कोचेला और कब हुई इसकी शुरुआत?

अमेरिका के कैलिफोर्निया में कोचेला एक बड़े पैमाना पर होने वाला म्यूजिक फेस्टिवल है, जिसकी शुरुआत 1999 में हुई थी। कोरोना वायरस के 2 साल को छोड़ कर 2001 से हर साल इस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के कलाकार भाग लेते हैं और अपने म्यूजिक के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करते हैं। हर साल इस फेस्टिवल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और पिछले साल इसमें 7.5 लाख लोगों ने भाग लिया था।

जानकारी

2 राउंड में होता है फेस्टिवल का आयोजन

कोचेला म्यूजिक फिल्म फेस्टिवल साल के 2 वीकेंड पर 2 राउंड में आयोजित होता है। इस साल यह 14 से 16 अप्रैल और 21 से 23 अप्रैल को हुआ था, जिसके दोनों राउंड में दिलजीत की लाइव परफॉर्मेंस देखने को मिली।

विस्तार

दिलजीत से पहले कोचेला में इन भारतीयों ने किया परफॉर्म

दिलजीत कोचेला में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी सिंगर जरूर हैं, लेकिन वह पहले भारतीय नहीं हैं। इससे पहले 2015 में BREED नाम के डुओ रितेश डिसूजा और तारा यहां परफॉर्म कर चुके हैं। रितेश DJ हैं और तारा पियानो बजाने के साथ गाती हैं। दोनों इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक बनाते हैं और उन्होंने 2014 में अपना एल्बम 'बिनेट' लॉन्च किया था। रितेश ने 2000 में भारत में म्यूजिक बनाना शुरू किया था और वह DJ नशा के नाम से मशहूर थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दिलजीत जल्द ही पंजाबी फिल्म 'जोड़ी' में दिखाई देंगे, जो 5 मई को रिलीज होगी। वह इम्तियाज अली की 'चमकीला' का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा वह करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन के साथ 'द क्रू' में भी नजर आएंगे।