Page Loader
जन्मदिन विशेष: अयान मुखर्जी ने बतौर सहायक निर्देशक की थी शुरुआत, ऐसा रहा फिल्मी सफर
कैसा रहा अयान मुखर्जी का अब तक का सफर?

जन्मदिन विशेष: अयान मुखर्जी ने बतौर सहायक निर्देशक की थी शुरुआत, ऐसा रहा फिल्मी सफर

लेखन मेघा
Aug 15, 2023
07:55 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन फिल्मों के बल पर धाक जमा चुके निर्देशक अयान मुखर्जी आज यानी 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'स्वदेस' (2004) से सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाला अयान ने करण जौहर के साथ भी काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2009 में 'वेक अप सिड' के साथ बतौर निर्देशक अपने सफर की शुरुआत कर दी। आइए आज अयान के फिल्मी सफर पर नजर डालते हैं।

परिवार

मनोरंजन जगत से है अयान का गहरा नाता

कोलकाता में जन्मे अयान का मनोरंजन जगत से गहरा नाता है और इसलिए ही वह बचपन से इस दुनिया में आना चाहते थे। दरअसल, अयान मशहूर बंगाली और बॉलीवुड फिल्मों के अभिनेता देब मुखर्जी के बेटे हैं। उनकी दादी सतीदेवी मुखर्जी दिग्गज अभिनेता किशोर कुमार की बहन थीं, वहीं उनके दादा शशधर मुखर्जी फिल्म निर्माता होने के साथ फिल्मिस्तान स्टूडियो के संस्थापकों में से एक थे। इसके अलावा अभिनेत्री काजोल, तनीषा मुखर्जी और रानी मुखर्जी अयान की बहन हैं।

पहली फिल्म

पहली ही फिल्म के लिए जीता पुरस्कार 

अयान ने रणबीर कपूर और कोंकणा सेन अभिनीत फिल्म 'वेक अप सिड' से निर्देशक की कुर्सी संभाली थी, जिसे दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था। अपनी पहली ही फिल्म के लिए अयान को सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार भी मिल गया था। इसके बाद उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया और 2013 में 'ये जवानी है दीवानी' के साथ वापस लौटे। इस फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था।

वापसी

'ब्रह्मास्त्र' के साथ फिर की धमाकेदार वापसी

2022 में अयान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' के साथ बड़े पर्दे पर लौटे, जिसके लिए उन्होंने कई वर्षों तक तैयारी की थी ताकि इसमें कोई कमी न रहे। फिल्म में रणबीर और आलिया भट्ट की जोड़ी पहली बार नजर आई थी तो इसके VFX पर भी काफी खर्चा किया गया था। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई करीब 420 करोड़ रुपये रही थी।

आगामी फिल्में

अब इन फिल्मों का करेंगे निर्देशन

यूं तो अयान ने अभी तक सिर्फ 3 फिल्मों का निर्देशन किया है, लेकिन अपनी कहानी कहने की कला के चलते उनकी गिनती इंडस्ट्री के शीर्ष निर्देशकों में होती है। अब अयान 'ब्रह्मास्त्र' की दूसरी और तीसरी किस्त लेकर आएंगे, जिसमें 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' दिसंबर 2026 में और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 3' दिसंबर 2027 में रिलीज होगी। इसके अलावा वह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' का निर्देशन भी करेंगे, जिसमें ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में होंगे।