
'ओह माय गॉड 2' के लिए अक्षय ने ली सबसे ज्यादा रकम, जानिए सितारों की फीस
क्या है खबर?
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। पहले जहां फिल्म की रिलीज को संशय बरकरार था, वहीं अब यह 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है, जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल नजर आए थे तो इस बार पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं।
आइए जानते हैं फिल्म के सितारों को कितनी फीस मिली।
#1
अक्षय कुमार
'ओह माय गॉड' में अक्षय भगवान कृष्ण से प्रेरित किरदार में नजर आए थे, वहीं इस बार वह फिल्म में भगवान शिव के दास बने हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये लिए हैं, जो सभी सितारों में सबसे ज्यादा है।
हालांकि, कहा जा रहा है कि लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अभिनेता ने फिल्म के लिए अपनी फीस घटाई है।
पहले वह एक फिल्म के लिए 50-100 करोड़ के बीच फीस लेते थे।
#2
पंकज त्रिपाठी
फिल्म में पंकज आस्तिक कांति शरण मुदगल का किरदार निभा रहे हैं, जो भगवान शिव की भक्ति में लीन रहता है।
वह अपने बेटे के साथ स्कूल में हुई घटना के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाता है।
इसके बाद भगवान शिव का किरदार निभा रहे अक्षय उसे इस परेशानी से बाहर निकालने के लिए उसकी मदद करते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने 'ओह माय गॉड 2' के लिए 5 करोड़ रुपये फीस ली है।
#3
यामी गौतम
फिल्म में अक्षय और पंकज के साथ यामी गौतम भी नजर आने वाली हैं।
अभिनेत्री फिल्म में एक वकील की भूमिका निभा रही हैं, जो कांति के खिलाफ केस लड़ रही हैं।
ट्रेलर में अभिनेत्री का वकील के रूप में अंदाज लोगों को काफी पसंद आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अपने योगदान के लिए अभिनेत्री को 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच में फीस मिली है, जो मुख्य सितारों में तीसरे स्थान पर है।
अन्य सितारे
बाकी सितारों को मिली इतनी फीस
अमित राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी नजर आने वाले हैं, जिन्हें इसके लिए 50 लाख रुपये मिले हैं।
'ओह माय गॉड' का हिस्सा रहे गोविंद नामदेव दूसरी किस्त में भी शामिल हैं और उन्हें इसके लिए 40 लाख रुपये फीस मिली है।
इसके अलावा फहीम फाजिल को 30 लाख रुपये, श्रीधर दुबे को 25 लाख रुपये और वेदिका नवानी को 20 लाख रुपये मिले हैं।
रिलीज तारीख
'गदर 2' से होगी 'ओह माय गॉड 2' की टक्कर
'ओह माय गॉड 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिस दिन सनी देओल की 'गदर 2' भी रिलीज होगी।
ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
फिल्म में पहले जहां 20-25 कट लगाए जाने की बात सामने आ रही थी तो अब यह सेंसर बोर्ड से 'A' सर्टिफिकेट के साथ बिना कट के पास हुई है।
हालांकि, बोर्ड ने निर्माताओं से 25 जगह सुधार करने के लिए कहा है।