केएल राहुल-अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधे, वीडियो में सुनील शेट्टी ने कही ये बात
क्या है खबर?
क्रिकेटर केएल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने आखिरकार अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है।
पिछले दिनों उनकी मेहंदी और संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, वहीं अथिया के पिता सुनील शेट्टी का वो बयान भी खूब चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने मीडियावालों से कहा कि वह 23 जनवरी को उन्हें अथिया और राहुल से मिलवाएंगे।
आज आखिर वो शुभ घड़ी आ गई है, जब अथिया-राहुल हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं।
ट्रेलर
सुनील बोले- अब मैं आधिकारिक रूप से ससुर बन गया हूं
खंडाला में स्थित सुनील के आलीशान बंगले में राहुल-अथिया ने एक दूसरे का हाथ थामा। उनकी शादी मंगलोरियन रीति-रिवाजों से हुई।
सुनील ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "फेरे भी हो गए। अब शादी ऑफिशियल हो चुकी है तो अभी मैं आधिकारिक रूप से ससुर बन चुका हूं। निजी समारोह था, लेकिन करीबी लोगों के बीच यह खूबसूरत और अच्छा रहा।"
रिसेप्शन के बारे में पूछे जाने पर सुनील ने कहा, "मुझे लगता है यह IPL के बाद होगा।"
प्रोग्राम
तीन दिन चले शादी के कार्यक्रम
शादी से पहले होने वाले कार्यक्रमों का आगाज 21 जनवरी को हुआ था, जब शाम को कॉकटेल पार्टी रखी गई। 22 जनवरी को मेहंदी और हल्दी का प्रोग्राम रखा गया। इस दौरान भी परिवार के करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए।
राहुल और आथिया की शादी में आए मेहमनों को मोबाइल फोन लाने की इजाजत नहीं थी।
शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहीं भी इधर-उधर पोस्ट नहीं की जाएंगी। शादी में सिर्फ 100 मेहमानों के शामिल होने की खबर है।
रिश्ता
2019 से रिलेशनशिप में थे राहुल-अथिया
राहुल-अथिया की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। बातचीत का सिलसिला निकल पड़ा और उनकी दोस्ती हो गई।
साथ समय बिताते हुए उन्हें मोहब्बत हुई और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए। वे हमेशा से चर्चा में रहे, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को राज रखने की तमाम कोशिशें कीं।
रिलेशनशिप में रहने के बावजूद करीब डेढ़ साल तक राहुल-अथिया एक-दूसरे के साथ कभी नहीं दिखे, ना ही दोनों ने कभी साथ तस्वीरें पोस्ट कीं।
इजहार-ए-इश्क
..जब पहली बार अथिया ने साझा की राहुल के साथ तस्वीर
18 अप्रैल, 2020 को अथिया ने राहुल को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी थी। अथिया ने दोनों की एक क्यूट तस्वीर के साथ लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे माय पर्सन।'
उनके अफेयर की अफवाहें अप्रैल, 2021 में तब बढ़ गईं, जब अथिया ने दूसरी बार 18 अप्रैल, 2021 में राहुल के साथ अपनी तस्वीर साझा कर लिखा, 'तुम्हारे होने के लिए शुक्रगुजार हूं।'
अथिया की इस तस्वीर पर उनके पिता ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'बेशक।'
पहली पब्लिक अपीयरेंस
..जब राहुल-अथिया ने पहली बार सार्वजनिक किया अपना रिश्ता
कभी अथिया मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं तो कभी वह राहुल संग छुट्टी मनाती दिखीं। उनके रिश्ते को तूल तब मिला, जब राहुल ने लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट के ऑफिशियल डॉक्युमेंट में पार्टनर के आगे अथिया का नाम लिखा।
इनके बावजूद दोनों सार्वजनिक रूप से कभी साथ नहीं दिखे। पहली बार दिसंबर, 2021 में अथिया के भाई अहान की फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर में दोनों ने एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाल एंट्री की। इस दौरान पूरा शेट्टी परिवार राहुल के साथ दिखा।