सलमान खान ने की 'किसी के भाई किसी की जान' के दूसरे गाने की घोषणा
जब से सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ऐलान हुआ है, तब से दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। सोमवार को सलमान ने ऐलान किया कि फिल्म का दूसरा गाना 'बिल्ली बिल्ली' 2 मार्च को रिलीज किया जाएगा। अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर वीडियो साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरा नया गाना 2 मार्च को आएगा।' वहीं इसका पहला गाना 'नाइयो लगदा' यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, वहीं सलमान ही इसे प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर (21 अप्रैल, 2023) सिनेमाघरों में आएगी। पूजा हेगड़े भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वह पहली बार फिल्म में सलमान के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी इस फिल्म से शहनाज गिल अपना डेब्यू करेंगी। पलक तिवारी, जगपति बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती को भी इसमें अभिनय करते देखा जाएगा।