बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई किसी की जान' जल्द पार करेगी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, लेकिन फिल्म को समीक्षकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं।
फिल्म पहले दिन टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन वीकेंड पर भाईजान ने कमाल कर दिखाया और इसने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों बटोरे।
सोमवार से फिल्म की कमाई लगातार कम हो रही है।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'किसी का भाई...' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 3.50 करोड़ का कारोबार किया है।
आंकड़े
'किसी का भाई किसी की जान' का अब तक का कारोबार
अब 'किसी का भाई...' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90.15 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में निर्माताओं को उम्मीद है कि इस वीकेंड यह फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
इसमें सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश और अन्य कलाकार हैं, जबकि सतीश कौशिक और राम चरण कैमिया में हैं।
इस फिल्म को टक्कर देना आज 'पोन्नियिन सेल्वन 2' रिलीज हो गई है।