बॉक्स ऑफिस: सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' जल्द सिनेमाघरों से हटाई जाएगी
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं, इसके बावजूद फिल्म ने 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है, लेकिन पिछले 2 सप्ताह से इसकी कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 'किसी का भाई...' अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे में फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
'किसी का भाई किसी की जान' का अब तक का कारोबार
सैकनिल्क के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने अपनी रिलीज के 20वें दिन (बुधवार) केवल 25 लाख रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 109.07 करोड़ रुपये हो गया है। 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, जबकि 'येंतम्मा' में राम चरण कैमियो में हैं।