बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई किसी की जान' की रफ्तार धीमी, जानिए कुल कमाई
ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसका असर इसकी कमाई पर देखने को मिल रहा है। हालांकि, भाईजान के प्रशंसकों ने इस पर भरपूर प्यार लुटाया है, जिसके चलते यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'किसी का भाई...' ने मंगलवार को 51 लाख रुपये का कारोबार किया।
दुनियाभर में बटोर चुकी है 150 करोड़ से अधिक
अब 'किसी का भाई...' का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 109.07 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है तो वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 150 करोड़ रुपये से अधिक बटोर चुकी है। 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है, जिसमें पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। इसके जरिए सलमान ने लगभग 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है।