Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई...' को नहीं मिल रहे दर्शक, 14वें दिन किया महज इतना कारोबार 
बॉक्स ऑफिस: 'किसी की भाई किसी की जान' को नहीं मिल रहे दर्शक (तस्वीर: ट्विटर/@BeingSalmanKhan)

बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई...' को नहीं मिल रहे दर्शक, 14वें दिन किया महज इतना कारोबार 

May 05, 2023
09:43 am

क्या है खबर?

21 अप्रैल को रिलीज हुई सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिली हैं, इसके बावजूद भी फिल्म ने 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है, लेकिन पिछले सोमवार से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अच्छी शुरुआत करने और 100 करोड़ रुपये बटोरने के बाद 'किसी का भाई...' अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है।

आंकड़े

'किसी का भाई किसी की जान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 

सैकनिल्क के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने अपनी रिलीज के 14वें दिन (गुरुवार) 1.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 106 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में 'किसी का भाई...' ने 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। सलमान की इस मल्टीस्टार फिल्म में पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।