अगली खबर

बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई किसी की जान' की रफ्तार धीमी, जानिए अब तक की कमाई
लेखन
दीक्षा शर्मा
May 02, 2023
09:59 am
क्या है खबर?
ईद के खास मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है।
पिछले सप्ताह से लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट हो रही है। हालांकि, फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
अब फिल्म की सोमवार की कमाई के आंकड़े आ गए हैं।
आंकड़े
दुनियाभर में कमाए 150 करोड़ से अधिक
सैकनिल्क के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) लगभग 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
ऐसे में अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 102.65 करोड़ रुपये हो गया है, वहीं दुनियाभर में 'किसी का भाई किसी की जान' ने 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।
सलमान की इस मल्टीस्टार फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का सामना करना पड़ रहा है।