
शहनाज गिल हैं करोड़ों की मालकिन, महंगी गाड़ियों का रखती हैं शौक
क्या है खबर?
शहनाज गिल टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। 'बिग बॉस' में शामिल होने के बाद उन्होंने बेशुमार शोहरत बटोरी और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
शहनाज सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए शहनाज ने 50 लाख रुपये लिए हैं।
ऐसे में क्या आप जानते हैं शहनाज कितने करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं?
शहनाज
शहनाज गिल की संपत्ति
शहनाज का जन्म पंजाब के ब्यास शहर में 27 जनवरी, 1993 में हुआ था। वो एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
उनके पिता का नाम संतोख सिंह सुख और मां का नाम परमिंदर कौर गिल हैं। शहनाज का एक छोटा भाई भी है, जिनका नाम शहबाज बदेशा है।
साल 2022 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज की कुल संपत्ति 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
उनकी सिर्फ महीने भर की कमाई 25 लाख रुपये बताई जाती है।
सलमान खान
शहनाज के पास हैं ये गाड़ियां
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कोई भी पोस्ट शेयर करने के लिए 8-10 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।
इसके साथ वो विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के माध्यम से 3 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं।
शहनाज के पास कारों का भी अच्छा खासा कलेक्शन हैं। कहा जाता है कि शहनाज को कारों का बड़ा शौक है।
उनके पास मर्सिडीज बेंज S-Class, जगुआर XJ और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां हैं।